दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत
ग़ाज़ियाबाद। नए शैक्षिक सत्र में बेसिक शिक्षकों को टेबलेट से अपनी हाज़िरी दर्ज करानी होगी। प्रत्येक शिक्षक के लिए यह यह लाजिमी किया जा रहा है कि वे हर रोज़ छः बार सेल्फी के माध्यम से स्कूल निदेशालय को अपनी उपस्थिति का सुबूत दें।
👉 प्रार्थना सेल्फ़ी👉 सुबह कब पहुंचे उसकी सेल्फ़ी
👉 शिक्षण में क्या चल रहा उसकी सेल्फ़ी
👉 एमडीएम के बाद की सेल्फ़ी
👉 गतिविधियों की सेल्फ़ी
👉 विद्यालय बंद करते समय सेल्फ़ी
प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टेबलेट दैने की तैयारी है। नए सत्र में इसी से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। पिछले दिनों स्कूल शिक्षा महा निदेशक विजय किरण आनंद ने बताया था किं टेबलेट का टैंडर हो चुका है। जल्द ही खरीद प्रक्रिया पुरी कर ली जाएगी। मार्च के अंतिम साताह में टेबलेट स्कूलों तक फ्हुंचाए जाने लगेंगे। इसके माध्यम से शासन की और से जो भी सुचनाएं मांगी जाती हैं उन्हें अपलोड करना होगा। शिक्षक विद्यालय में कब पहुंचै, शिक्षण में क्या चल रहा, मध्याहन भोजन के बाद और विद्यालय बंद करते समय की तस्वीरें लेकर अध्यापकों को अपलोड करनी होगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशक से यह भी कहा कि बैसिक स्कूलों में सीबीएसई की तरह पढ़ाई की तैयारी है। उसी तरह यहां भी गतिविधियां कराई जाएंगी। शिक्षक स्वयं में बदलाव के लिए तैयार रहें। सुबह की प्रार्थना सभा की तस्वीर भी शिक्षकों को बैसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। खंड शिक्षाधिकारी व वैसिक शिक्षाधिकारी भी इन प्रार्थनाओं में कहीं न कहीं आनलाइन जुड़ेंगे।