विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स
ग़ाज़ियाबाद। स्वच्छता को बीमारियों का घर बताते हुए साथी फाउंडेशन ने रेडिको खेतान लिमिटेड के सहयोग से बच्चियों के लिए मासिक स्वास्थ्य व स्वच्छता प्रोग्राम "SATHEE CARE" का आयोजन किया। राजापुर ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित इस प्रोग्राम के अंतर्गत काजल छिब्बर ने बच्चियों को उनके विशेष दिनों- माहवारी के दौरान स्वच्छता का ध्यान तथा sanitary pads की उपयोगिता तथा अस्वच्छता व लापरवाही से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। SATHEE FOUNDATION और रेडिको खेतान लिमिटेड ने विद्यालय की बच्चियों को निःशुल्क Sanitary Pads युक्त HYGIENE KIT वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा व खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार के साथ स्टेट रिसोर्स ग्रुप की सदस्या पूनम शर्मा और विनीता त्यागी तथा राज कुमार आदि उपस्थित रहे।