लखनऊ। सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के पंजीकरण 16 फरवरी से शुरू हो चुके हैं और 15 मार्च इसकी अंतिम तारीख़ है। मगर अब सेना में भर्ती होने के लिए ऑनलाइन होने वाला कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) उत्तीर्ण करना ज़रूरी है, इसलिए युवाओं को कंप्यूटर की जानकारी अनिवार्य है। सेना की अग्निवीर भर्ती को लेकर सोमवार को बरेली भर्ती कार्यालय पर एआरओ कर्नल परब अमित आनंद ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने सेना भर्ती में होने वाले प्रमुख बदलावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के अधीन बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर जिले के युवा भाग ले सकते हैं। नई प्रक्रिया के तहत युवाओं को पहले चरण में joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आधार कार्ड और हाईस्कूल के प्रमाणपत्र अनिवार्य हैं। आवेदन प्रक्रिया डिजिलॉकर से लिंक होने के कारण पहले इन दस्तावेजों को उस पर अपलोड करना होगा। दूसरे चर...