गुरुओं को सिखाए जा रहे जीवन कौशलता के गुरु मंत्र
ग़ाज़ियाबाद। जीवन को सही तरीके से जीने की विभिन्न कलाओं और कौशलों को उभारने और सकारात्मकता के विकास के लिए बेसिक अध्यापकों को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पांच दिवसीय इस जीवन कौशल प्रशिक्षण में आत्म जागरूकता, सृजनात्मक चिंतन, समस्या समाधान, तनाव प्रबंधन, समानुभूति, भावना प्रबंधन, संप्रेषण, समालोचनात्मक चिंतन और पारस्परिक संबंधों को विकसित करने के टिप्स देने के साथ ही सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास करने के गुर भी सिखाए जाएंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा रज़ापुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का आरंभ किया गया है। जिले भर के 200 सीनियर बेसिक और कमपोजिट विद्यालयों से एक-एक अध्यापक को इस प्रशिक्षण में आमंत्रित किया गया है। उप शिक्षा निदेशक और डाइट प्राचार्य जितेंद्र कुमार मलिक ने सोमवार को इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। आरंभिक सत्र में प्राचार्य ने अध्यापकों का आह्वान किया कि सृजनात्मक और नवाचार के क्षेत्र में वो जो भी कुछ सीखें उसका 100% रूट लेवल तक पहुंचाने की कोशिश करें। उनका कहना था कि बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षक को हर संभव प्रयास करना ही होगा। प्रोग्राम समन्वयक सुधीर जायसवाल ने जीवन में उन्नति के लिए पारस्परिक संबंध कौशल विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा ने अपेक्षा व्यक्त की कि प्रशिक्षण और कार्यशालाओं के माध्यम से सीखी गई सकारात्मकता को न केवल छात्रों बल्कि अपने जीवन में भी लागू करने का प्रयत्न करना ही कामयाबी का राज़ है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की प्रत्येक समस्या समाधान के लिए व्यक्तिगत रूप से वे हर समय तत्पर हैं। जिला समन्वयक अरविंद शर्मा, प्रोग्राम के सह-समन्वयक नंदकिशोर और खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, स्टेट रिसोर्स ग्रुप की सदस्या डॉ० विनीता त्यागी, मास्टर ट्रेनर्स कविता वर्मा, गीतांजलि सक्सेना, शिववती पांडे, अंशुमन भारद्वाज, अमित चौधरी, अनीता यादव और डॉक्टर मोहम्मद सलीम ने प्रशिक्षण के पहले दिन आत्म जागरूकता विकास करने के टिप्स देते हुए मानव जीवन में इससे होने वाले लाभों पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण में निकहत अंजुम, ममता सिंह, कविता, ब्रजपाल, दीपक तायल, पुष्पा, अब्बास अली, सरिता रानी, निशा यादव, मीनाक्षी, अंशु, वंदना मदान, पूनम, दीपांजलि, मोहम्मद इमरान, लज्जाराम और नविता आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया।