नए साल में बढ़ सकता है 4% महंगाई भत्ता

 

 
   नई दिल्ली। नए वर्ष के मौक़े पर सरकारी कर्मियों के लिए राहत भरी ख़बर है। उनके  महंगाई भत्ता में चार फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हो सकता है। चलन के मुताबिक प्रत्येक वर्ष जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई किस दी जाती है। इस प्रकार नया महंगाई भत्ता जनवरी 2023 से देय होगा। हालांकि इसकी घोषणा फरवरी-मार्च में संभव है। इसका फ़यदा क़रीब एक करोड़ केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को होगा।

       वेतन एवं पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार औद्योगिक मूल्य सूचकांक 382 अंक है। यदि दिसंबर का सूचकांक 382 अंक रहा तो जनवरी से दिसंबर 2022 के बीच सूचकांक का योग 4468 अंक होगा।

       इस तरह से 12 महीने का औसत 372.33 अंक होगा। फार्मूले के तहत इस औसत मूल्य सूचकांक पर महंगाई भत्ता 42.43 प्रतिशत देय होगा। महंगाई भत्ता पूर्णांक में होता है। इसलिए डीए 42 फीसदी देय होगा। अभी 38 प्रतिशत डीए मिल रहा है। ऐसे में डीए में चार फ़ीसदी बढ़ोतरी संभावित है।

         हरिशंकर तिवारी का कहना है कि यदि दिसंबर के महंगाई सूचकांक में 18 अंकों की वृद्धि होती है तो डीए में बढ़ोतरी पांच फीसदी हो जाएगी। वहीं सूचकांक में 15 अंक की कमी पर डीए में वृद्धि तीन प्रतिशत की होगी लेकिन दोनों ही स्थितियां संभव नहीं हैं। इसलिए जनवरी 23 से डीए में चार प्रतिशत बढ़ोतरी तय है।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज