निपुण भारत बनाने को लिया नुक्कड़ नाटक का सहारा
गा़ज़ियाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत अभियान को साकार करने के लिए पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक श्रंखला का आरंभ ब्लॉक रजापुर के सिकरोड़ा गांव की ग्राम चौपाल व डासना में वीर अब्दुल हमीद पार्क पर किया गया।
बेसिक शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित श्रीमंत संस्कार संस्था टीम द्वारा इसका नेतृत्व किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गौरव त्यागी व जिला नोडल बालिका शिक्षा पूनम शर्मा की ऊर्जावान उपस्थिति रही। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार द्वारा क्षेत्र के अनेकों गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों व ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने और अपने बच्चों के निपुण लक्ष्य प्राप्ति के हेतु शिक्षा का अधिकार प्रचार प्रसार करें और शिक्षकों को सहयोग दें। बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक गौरव त्यागी ने बालक और बालिकाओं की समता और समानता की बात कही जबकि स्टेट रिसोर्स ग्रुप की सदस्या पूनम शर्मा ने दीक्षा ऐप निपुण लक्ष्य ऐप और रीड एलॉन्ग एप की उपयोगिता के बारे में अभिभावकों को विस्तार से बताया।नुक्कड़ नाटक टीम के नाटकों व चेतना गीतों के माध्यम से जनसाधारण को शिक्षा के महत्व एवं प्राथमिक कक्षाओं में छात्रों की नियमित उपस्थिति की महत्ता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर नाटक मंडली की ओर से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करते हुए सरकार द्वारा चलाई गई शैक्षणिक एप्स यथा दीक्षा एप तथा रीड एलांग ऐप की जानकारी दी गई।
सरकार द्वारा छात्रों के अकाउंट में आई डी बी टी की राशि का सही उपयोग भी बताया गया। इसके साथ ही बालिका शिक्षा, कानून में बालिकाओं के अधिकार एवं उनके सम्मान हेतु भी प्रेरित किया गया। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग तथा दिव्यांग के लिए ब्रेल लिपि की जानकारी दी गई। महिला हेल्पलाइन नंबर एवं इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। लिंग भेद नाटक काफी मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों को भी अपने विचार प्रकट करने का अवसर दिया गया।कार्यक्रम के संचालन में बालिका शिक्षा की ब्लॉक नोडल रेनू चौहान, मीना, अंशु सिंह और नीतू सिंह के साथ प्रधानाध्यापक लुकमान अली, मलका व विद्यालय की एसएमसी सदस्यों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पूर्ण सहयोग दिया।