इंग्लिश में दक्षता के लिए बेसिक शिक्षकों को दिया जाएगा दो दिवसीय प्रशिक्षण

          ग़ाज़ियाबाद। संपर्क फ़ाउंडेशन और बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंग्रेज़ी कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। जिले के ब्लाक राजापुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित इस कार्यशाला व शिक्षकों की प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, डी सी प्रशिक्षण अरविंद कुमार व अंग्रेजी एआरपी रेनू चौहान द्वारा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी के उत्साहवर्धक वचनों के साथ प्रशिक्षण सत्र आरंभ किया गया।

       आयोजकों का कहना है कि परिषदीय अध्यापकों को इंग्लिश भाषा में निपुण करने के लिए यह अंग्रेजी प्रशिक्षण सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को कराया जाएगा। 50-50 अध्यापकों के बैच में करवाये जाने की योजना के साथ इस प्रशिक्षण का आज प्रथम बैच था। प्रशिक्षण में ग़ाज़ियाबाद नगर क्षेत्र के 50 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। संपर्क फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनरस ने सभी शिक्षकों को इंग्लिश फॉउंडेशनल प्रोग्राम औऱ एडवांस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। सभी शिक्षकों ने बहुत ही रुचि पूर्ण तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए इसे अपने अपने विद्यालयों में लागू करने का विश्वाश दिलाया। 

      प्रशिक्षण के  दौरान डायट प्राचार्य और उप शिक्षा निदेशक जितेंद्र मलिक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता धर्मेंद्र सक्सेना व श्रीमती शाहीन ने प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया। इस दौरान डाइट के प्रवक्ताओं ने सभी शिक्षकों से चर्चा परिचर्चा कर प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण बिंदुओं का आकलन किया। इस प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में सम्पर्क फाउंडेशन टीम के सदस्य आयुषी व शान्तनु मुख्य भूमिका में रहें‌ तकनीकी सहायक के रूप में आरेख, रमन, विपिन और रविंद्र कुमार का कार्य भी सराहनीय रहा।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स