निपुण भारत योजना के अंतर्गत नेट परीक्षा के लिए तैयार की गई रणनीति
ग़ाज़ियाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी योजना निपुण भारत में अब बच्चों का त्रैमासिक आकलन कर आगे की शिक्षण की रणनीति तैयार की जाएगी।करना है। खंड शिक्षा अधिकारी ने आह्वान
बेसिक शिक्षा विभाग की त्रैमासिक परीक्षा अब निपुण परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। निपुण एसेसमेंट टेस्ट नाम से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में परिषदीय स्कूलों के सभी बच्चों को सम्मिलित कराने का हुक्मनामा जारी किया गया है। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर जनरल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मंडलवार आयोजित की जाने वाली NAT-1 परीक्षा को पूरी गंभीरता के साथ कराया जाना है। इस हेतू सभी बच्चों का आकलन तैयार कर डाटा अपलोड किया जाना है। महानिदेशक के हुक्मनामे के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग के साथ ही जिला प्रशासन ने भी परीक्षा की निगरानी के लिए उड़न दस्तों का गठन किया है। विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि नेट परीक्षा के माध्यम से प्राप्त बच्चों के आकलन का डाटा ऑनलाइन अपलोड करने के बाद प्रदेश स्तर पर इसका निष्कर्ष निकाला जाएगा। प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर शिक्षण की नई रणनीतियां भी तैयार की जाएंगी। विभागीय सूत्र बताते हैं कि अब तिमाही, छमाही अथवा वार्षिक परीक्षाएं नहीं होंगी। बेसिक स्कूलों में अब महज असेसमेंट टेस्ट ही कराए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में यह पहला मौका होगा जब ओएमआर शीट पर कंप्यूटर के माध्यम से नन्हें-मुन्नों की कॉपियां चेक की जाएंगी। कॉपी चेक करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक एप्लीकेशन सृजित की है। सरल ऐप के नाम से बनाई गई यह एप्लीकेशन बच्चों की ओएमआर शीट को स्कैन कर उनका आकलन करने में सहयोग प्रदान करेगी।मेरठ मंडल में 25 नवंबर को बेसिक शिक्षा विभाग ने नेट-1 की परीक्षा आयोजित करने का प्लान बनाया है। इसी सिलसिले में रज़ापुर ब्लॉक में भी संकुल शिक्षकों को गुरु टिप्स दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए स्कूल में नामांकित प्रत्येक बच्चे को अच्छी तरह से तैयारी कराई जाए। उनका कहना था कि शत प्रतिशत बच्चों का आकलन किया जाना सुनिश्चित करने के लिए पैरैन्ट्स- टीचर्स एसोसिएशन, शिक्षा समिति, ग्राम प्रधान और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से बच्चों को एसेसमेंट टेस्ट में सम्मिलित कराने के लिए अध्यापक पूरी जिम्मेदारी उठाएं। संकुल शिक्षकों की इस बैठक में राज्य संसाधन ग्रुप के सदस्या डॉ० विनीता त्यागी, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन रेनू चौहान, डॉ रश्मि दुबे, शैलजा राजन और पवन कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ० मोहम्मद सलीम, डॉ देशदीप, मोहम्मद आमिर, अंशु सिंह, अनीता यादव, पूजा गौतम, मोहम्मद हारुन, संजय नागर, अशोक रॉयल और प्रवीण कुमार आदि संकुल प्रभारी उपस्थित रहे।