मासूमों की बेहतर शिक्षा के लिए गुरुओं को सिखाए जाएंगे नए तरीके
ग़ाज़ियाबाद। निपुण भारत अभियान के तहत कक्षा एक को पढ़ाने वाले नोडल बेसिक परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को टीचिंग लर्निंग मैटेरियल निर्माण के गुर सिखाने की विभागीय योजना बनाई गई है।
योजनांतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन आज रज़ापुर ब्लॉक के 59 स्कूलों के अध्यापकों ने शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बाल वाटिका के बच्चों के लिए टी एल एम, मुखोटे निर्माण और बिग बुक अवधारणा की विधियां सीखीं। जिला शिक्षा अवम प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त संदर्भ दाताओं डॉ० मुहम्मद सलीम, अंशु सिंह, अनीता यादव और पूजा गौतम ने रुचि पूर्ण शिक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत आज शिक्षकों को एनर्जाइजर एक्टिविटी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए लोगोग्राफी, टीएलएम निर्माण, प्रिंट रिच एनवायरमेंट की अवधारणा, तुकान्त शब्दों वाली छोटी कविताएं और बिग बुक बनाना सिखाया। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार के निर्देशन और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स रेनू चौहान और आरती वर्मा के नेतृत्व में अध्यापकों ने रुचि पूर्ण शिक्षा के महत्व को भी जाना।
श्वेता रस्तोगी, महिमा, रश्मि सोनी, दिव्या, बबीता देशवाल, प्रियंका, पूजा त्यागी, निर्देश बाला, बबीता, पूनम महमूद, रीना सिंह, दीप्ति, रेनू मौलिक, अमृता गुप्ता, अर्चना, युक्ति और उमा शाहपुर आदि ने बाल वाटिका के बच्चों के लिए आकर्षक टीचिंग लर्निंग मटेरियल, मुखोटे, बिग बुक और तुकांत शब्दों के स्लाइडर आदि तैयार कर प्राथमिक और पूर्व प्राथमिक कक्षा के शिक्षण में नई जान फूंकने का प्रयास किया।