चिकित्सा विभाग के छापों से स्थानीय डॉक्टर्स में मचा हड़कंप, दिवाली से पहले ग्रामीण आंचल में सस्ते उपचार पर लगा ग्रहण
हापुड़। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनपद हापुड़ के गांवों शेखूपुर खिचरा, देहरा, पिपलैड़ा और ज़ाकिर कॉलोनी में मंगलवार को दर्जनों चिकित्सकों को नोटिस थमा दिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुनील कुमार त्यागी के दिशा निर्देशों पर झोलाछाप चिकित्सकों के ख़िलाफ़ लगातार कार्रवाई कर उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जैसे ही इन गांवों में पहुंची तो स्थानीय चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। है पंजीकृत चिकित्सक ही नहीं वरन अनेकों मेडिकल स्टोरों के बीच शटर डाउन हो गए। चिकित्सा क्षेत्र की अनेकों हस्तियां अपने अपने पंजीकरण से जुड़े दस्तावेज़ नहीं दिखा सके। जिसके बाद उन्हें विभागीय नोटिस जारी किए गअ हैं। एडिशनल चीफ़ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर के पी सिंह के अनुसार है पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को नोटिस जारी करके उनके मूल दस्तावेज़ तलब किए गए हैं। नोटिस में चिकित्सकों से अपेक्षा की गई है कि वह अपने चिकित्सकीय शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का पंजीकरण प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें। डॉ सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि चिकित्सक ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उनके ख़िलाफ़ यूनाइटेड मेडिकल एक्ट 1917 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उधर स्थानीय मेडिकल प्रैक्टिशनर का आरोप है कि दीपावली से पहले ग्रामीण आंचल की जनता को सस्ता प्राथमिक उपचार प्रदान कर रहे मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को दक्षिणा के नाम चिकित्सा अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। पंजीकरण और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच के नाम पर अवैध वसूली के भी आरोप लगाए जा रहे हैं।