प्रदेश के शोध संस्थान अब मिलकर करेंगे बेसिक शिक्षा का आकलन

लखनऊ। प्रदेश के 12 शोध संस्थान और विवि मिलकर बेसिक शिक्षा विभाग के साथ काम करेंगे। ये संस्थान बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं का आकलन करेंगे और एक साल बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इन शोध संस्थानों में गिरी शोध संस्थान और जीबी पंत शोध संस्थान के साथ कई विश्वविद्यालयों के समाज कार्य विभाग शामिल किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नवम्बर 2022 से एक साल तक के लिए इन संस्थानों के साथ अनुबंध भी कर लिया गया है। इन संस्थाओं की रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षा विभाग की नीतियों में बदलाव भी किया जाएगा। इन्हीं संस्थानों के मार्फत बेसिक शिक्षा विभाग अपने परिषदीय स्कूलों में चल रही डीबीटी योजना का सर्वे पूरे प्रदेश में कराएगा। यह सर्वे इस वर्ष के अंत में करवा लिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने 12 संस्थानों को सम्बद्ध किया है। इसमें प्रयागराज स्थित गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान, लखनऊ स्थित गिरि विकास अध्यय...