शैक्षिक दृष्टि से भारत को निपुण बनाने के लिए अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण

        ग़ाज़ियाबाद। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 3 तक के सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निपुण बनाने के लिए अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है।

     ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर पर आयोजित प्रशिक्षण केंद्र में बताया गया कि भारत को साक्षरता की दृष्टि में निपुण बनाने के लिए कक्षा वार निपुण लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। छात्रों के आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान के कौशलों को विकसित करने के उद्देश्य हेतु ही परिषदीय शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग की लेखाधिकारी मनप्रीत कौर, डी सी प्रशिक्षण अरविंद कुमार व एस आर जी पूनम शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार के उत्साहवर्धक वचनों के साथ चार दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन के पहले सत्र आरंभ किया गया‌। यह प्रशिक्षण 2 कक्षों में संचालित है, जिसमें प्रत्येक बैच में 50-50 प्रतिभागी हैैं।
       डाइट मेंटर नंदकिशोर और सुधीर जायसवाल के द्वारा प्रशिक्षण का अनुश्रवण करते हुए सभी शिक्षकों से चर्चा परिचर्चा की गई। प्रशिक्षण केेे दौरान सभी प्रतिभागी शिक्षकों ने बहुत ही उत्साहपूर्ण तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए इस मिशन को सफल बनाने का विश्वाश दिलाया। इस प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में डॉक्टर संदीप, मीना कुमारीी, रश्मि दुबे , आरती वर्मा व रेनू चौहान मुख्य भूमिका में रहें।  तकनीकी सहायक के रूप में रमन, आरेख, विपिन और रविंद्र कुमार का कार्य भी सराहनीय रहा।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स