बिना किताबों के ही अगले महीने ओएमआर शीट पर होंगी परिषदीय स्कूलों में तिमाही परीक्षा
लखनऊ। परिषदीय प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूलों में पहली तिमाही परीक्षा की शुरुआत सितम्बर के पहले हफ़्ते में हो जाएगी।
कार्यक्रम के अनुसार अयोध्या व लखनऊ मंडल में पहले हफ्ते और प्रदेश के बाकी मंडलों में सितम्बर के अंत तक परीक्षा होगी। दिसम्बर में दूसरी तिमाही की परीक्षा पूरे प्रदेश में एक साथ कराने की योजना है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ये परीक्षा कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत बच्चों की होनी है।बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार तिमाही पैटर्न पर परीक्षा का फैसला किया था। योजना के अनुसारयोजना के अनुसार पहली परीक्षा जुलाई, दूसरी अक्तूबर, तीसरी जनवरी और चौथी मार्च में करवाई जानी चाहिए थी लेकिन इस बार एक परीक्षा कम होंगी। मार्च की परीक्षा वार्षिक परीक्षा के तौर पर होगी।
कोविड के बाद खुले स्कूलों में इस बार कक्षा एक में स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम चलाया गया। बाकी कक्षाओं में भी शिक्षकों को कोर्स पढ़ाने में काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि कोविड काल में स्कूल बंद रहे थे। पढ़ाई के लिए बच्चों को अभी तक किताबें भी नहीं मिल पाई हैं लिहाज़ा पहली परीक्षा ही जुलाई के बजाय सितम्बर में करवाई जानी है। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी और सरल एप से जांची जाएगी।