खंड शिक्षा अधिकारी ने किया दूरदराज़ के विद्यालयों का औचक निरीक्षण, विभागीय निर्देशों का अक्षरशः पालन करने पर दिया जोर
ग़ाज़ियाबाद। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दूरदराज़ के क्षेत्रों में औचक निरीक्षण से अध्यापकों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान अध्यापकों के आने में जाने का समय, शिक्षक डायरी, रिमेडियल टीचिंग, निपुण भारत मिशन के लक्ष्य, ऑनलाइन अवकाश का भौतिक सत्यापन, बच्चों की शैक्षिक स्थिति और मिड डे मील की गुणवत्ता आदि को बारीकी से चेक किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया।
राज़ापुर ब्लॉक व मुख्यालय के वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने आज दूरदराज़ के ग्रामीण इलाकों में स्थित परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण की सूचना अन्य स्कूलों के मोबाइलों पर घन-घना उठी। साथी अध्यापकों ने अपने पड़ोस के विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को बीईओ के निरीक्षण की सूचना दे दी। किंतु अनुभवी खंड शिक्षा अधिकारी ने रास्ते बदल बदल कर स्कूलों का निरीक्षण किया। नेता गढ़ी स्थित प्राइमरी स्कूल के निरीक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका रामा मिश्रा को निर्देशित किया कि अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर में स्कूल के आने में जाने का समय अवश्य अंकित कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अध्यापक के ऑफलाइन अवकाश को स्वीकृत नहीं किया जाएगा। बीईओ ने छात्र उपस्थिति बढ़ाने के साथ ही नए नामांकन का 20 परसेंट का अपना लक्ष्य प्राप्त करने को भी कहा। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने अपना रास्ता बदलते हुए कंपोज़िट स्कूल ढबारसी का रुख़ किया। यहां पर उन्होंने मिड डे मील चखा और वितरण व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कक्षा 4 के कक्षाध्यापक विकास वत्स द्वारा रिमेडियल कक्षा संचालन हेतु बनाए गए प्रयास रजिस्टर को भी चेक किया। माया रानी द्वारा बनाए गए निपुण भारत योजना के सही क्रियान्वयन व उनके द्वारा निर्मित रजिस्टर की भी सराहना की। नए सत्र में 150 से अधिक नए दाखलों पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन अवकाशों की स्थिति का जायजा लिया, अध्यापकों के आने-जाने के समय की अभिभावकों से जानकारी ली, अध्यापकों से निपुण भारत के लक्ष्य सुने, मिड डे मील खाने वाले बच्चों की संख्या का रजिस्टर से भौतिक सत्यापन किया और कक्षा में बच्चों के शैक्षिक स्तर की जानकारी भी प्राप्त की। यहां पर 2 शिक्षक व अनुचर आज अवकाश पर मिले।खंड शिक्षा अधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करना चाहा लेकिन वहां पर ताला बंद था। बच्चों और अभिभावकों ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र कभी कबार ही खुलता है। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक मुहम्मद असलम को निर्देशित किया कि वह आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए नामित अध्यापक का सहयोग प्राप्त करें।