संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुरूचिपूर्ण वातावरण से ही ठहराव संभव है, राष्ट्र निर्माण के एक मज़बूत स्तंभ होने के नाते अध्यापक को अधिक सजग रहना होगा

चित्र
        हापुड़। टीएलएम वर्कशॉप में तैयार किए गए ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों ने तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन डाटा हैंडलिंग की बारीकियां जानीं। ज़िला स्तरीय संदर्भदाताओं ने "वन ऑन वन कॉरेस्पॉडेंस कार्यक्रम" के अंतर्गत वस्तुओं का मिलान करना भी सिखाया।      ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ताओं ने प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों से कार्यशाला का फ़ीडबैक भी प्राप्त किया। कार्यशाला के अंतिम क्षणों को यादगार बनाने के लिए प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा मनमोहक, रंगारंग और लुभाने कार्यक्रम प्रस्तुत कर सदन का ज्ञानवर्धक मनोरंजन किया गया।        तीन दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला में नोडल संकुल अध्यापकों ने निपुण भारत योजना के अंतर्गत बाल वाटिका के बच्चों के लिए टीचिंग लर्निंग मैटेरियल निर्माण के गुर सीखे। ज़िला स्तर पर इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद मॉडल क्लस्टर टीचर्स अपने ब्लॉक के सभी प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को टीचिंग लर्निंग मैटेरियल निर्माण करने के तरीके सिखाएंगे। ज़िला स्तरीय संदर्भ दाता नीरज खटाना ने आज शिक्षार्थियों को क...

स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग ही हैं देश के केवटहार, भारी पड़ सकती है ज़रा-सी लापरवाही: शिक्षा उपनिदेशक

चित्र
      हापुड़। टीएलएम निर्माण कार्यशाला के दूसरे दिन नोडल शिक्षक संकुलों ने एक्टिविटी बेस्ड शिक्षण को प्रेक्टिकल के माध्यम से समझा।      वर्कशॉप में मास्क और मुखौटों की उपयोगिता पर बोलते हुए ज़िला संदर्भ दाता आरती वर्मा और नीरज खटाना ने कहा कि छोटे-छोटे रोल प्ले और बाल वाटिका की कहानी सुनाने में सकारात्मकता पैदा करने का यह एक बेहतर साधन है। संदर्भ दाताओं ने फ्लश कार्ड एक्टिविटी करा कर इनसे अनेक प्रकार के रोचक गेम्स भी बताए।       प्रशिक्षकों का मानना था कि इस प्रकार की एक्टिविटी से बच्चों में डिकोडिंग की समझ विकसित करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए भाषा बोर्ड और नंबर बोर्ड को अक्षर व अंक ज्ञान की धारणा विकसित करने का बेहतरीन माध्यम बताया। चर्चा के दौरान कहा गया कि कक्षा कक्ष में उपस्थित सभी वस्तुओं पर उनके नाम के स्टीकर लगा देने से भी प्रिंट रिच एनवायरमेंट की धारणा विकसित होगी। कहा गया कि बच्चा जब वस्तुओं और उन पर लगे हुए स्टीकर को एक साथ देखेगा तो उसे शब्द पहचानने में निश्चित रूप से आसानी होगी।      कार्...

बिना किताबों के ही अगले महीने ओएमआर शीट पर होंगी परिषदीय स्कूलों में तिमाही परीक्षा

चित्र
        लखनऊ।  परिषदीय प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूलों में पहली तिमाही परीक्षा की शुरुआत सितम्बर के पहले हफ़्ते में हो जाएगी।        कार्यक्रम के अनुसार अयोध्या व लखनऊ मंडल में पहले हफ्ते और प्रदेश के बाकी मंडलों में सितम्बर के अंत तक परीक्षा होगी। दिसम्बर में दूसरी तिमाही की परीक्षा पूरे प्रदेश में एक साथ कराने की योजना है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ये परीक्षा कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत बच्चों की होनी है।      बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार तिमाही पैटर्न पर परीक्षा का फैसला किया था। योजना के अनुसारयोजना के अनुसार पहली परीक्षा जुलाई, दूसरी अक्तूबर, तीसरी जनवरी और चौथी मार्च में करवाई जानी चाहिए थी लेकिन इस बार एक परीक्षा कम होंगी। मार्च की परीक्षा वार्षिक परीक्षा के तौर पर होगी।        कोविड के बाद खुले स्कूलों में इस बार कक्षा एक में स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम चलाया गया। बाकी कक्षाओं में भी शिक्षकों को कोर्स पढ़ाने में काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि कोविड काल में स्कूल बंद रहे ...

टीएलएम निर्माण कार्यशाला के पहले दिन अध्यापक बने छात्र, बनाए आकर्षक मास्क

चित्र
        हापुड़। नोडल क्लस्टर शिक्षकों को टीचिंग लर्निंग मैटेरियल निर्माण के गुर सिखाने की योजना है। तीन दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन ग़ाज़याबाद हापुड़ ज़िले के चयनित 49 नोडल क्लस्टर अध्यापकों ने शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी योजना निपुण भारत के अंतर्गत बाल वाटिका के बच्चों के लिए टी एल एम और बिग बुक निर्माण की विधि सीखी है।      सीमैट इलाहाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त संदर्भ दाताओं नीरज खटाना और आरती वर्मा ने रुचि पूर्ण शिक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत आज शिक्षक संकुलों को लोगोग्राफी, टीएलएम निर्माण, प्रिंट रिच एनवायरमेंट की अवधारणा, तुकान्त शब्दों वाली छोटी कविताएं, फ्लैशकार्ड्स, बिग बुक और पांच उंगलियों वाला नियम ग्रो बाय (GROW By) सिखाया।       डाइट प्राचार्य जितेंद्र कुमार मलिक के निर्देशन और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी सचिन कसाना के नेतृत्व में क्लस्टर अध्यापकों ने रुचि पूर्ण शिक्षा के महत्व को भी जाना।         मालूम हो कि जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर ग़ाज़ियाबाद जिले के 25 मॉडल क्...

बच्चे का चहुंमुखी विकास ही अध्यापक का परम कर्तव्य है, निपुण भारत अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाने का संकुल शिक्षकों ने लिया प्रण

चित्र
        ग़ाज़ियाबाद।  नाहल न्याय पंचायत के संकुलों की मासिक बैठक में छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर अध्यापकों ने अपने आइडियाज प्रस्तुत किए। कहा गया कि प्रिंट रिच एनवायरमेंट के साथ ही स्कूल का भौतिक और शैक्षिक वातावरण भी बाल मैत्री बनाने की आवश्यकता है।        विभिन्न प्रकार के टीएलएम और लेसन प्लान्स के माध्यम से शिक्षण पर जोर दिया गया। निपुण भारत अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इन्हें फिंगर्टिप्स पर याद करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। इस अवसर पर अध्यापकों ने अपने विद्यालय को मार्च 2023 से पूर्व ही निपुण बनाने का संकल्प लिया। शिक्षकों ने स्वेच्छा से क्विज प्रतियोगिता में अधिकाधिक बच्चों की प्रतिभागिता बढ़ाने का भी प्रण लिया।      इस अवसर पर क्लस्टर प्रभारियों ने आह्वान किया कि विद्यालय में मौजूद गणित किट पुस्तकालय की पुस्तकें और स्पोर्ट्स का सामान बच्चों को प्रयोगार्थ अवश्य दिया जाए। यह भी कहा गया कि टाइम एंड मोशन के अनुसार शिक्षण कार्य हेतु टाइम टेबल बनाकर उसका अनुपालन किया जाए। नई-नई शैक्षिक तकनीकी ज्ञानार्जन के लिए दी...

ख़ान एकेडमी देगी डिजिटल पढ़ाई के टिप्स, परिषदीय स्कूलों से जुड़ेगी एक नई संस्था

चित्र
       लखनऊ। अमेरिका की खान एकेडमी उत्तर प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित की डिजिटल पढ़ाई के टिप्स देगी। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी को निर्देशित किया है कि आईआईटी गांधीनगर, मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएमएमयूटी) गोरखपुर और खान अकादमी से संपर्क कर शैक्षणिक डिजिटल कंटेंट विकसित करने की योजना तैयार करें।       संस्थान की टीम आईआईटी गांधीनगर और एमएमएमयूटी गोरखपुर का दौरा कर परिषदीय स्कूलों के उपयोग के लिए विज्ञान किट और लैब विकसित करने के संबंध में एक महीने में सुविचारित कार्ययोजना राज्य परियोजना कार्यालय को भेजें। राज्य हिन्दी संस्थान वाराणसी की निदेशक ऋचा जोशी को निर्देशित किया है कि केंद्रीय हिन्दी संस्थान का भ्रमण करते हुए संस्थान के अकादमिक सुधार के लिए कार्याजना उपलब्ध कराएं। राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य डॉ. आशुतोष दुबे को निर्देश दिया है कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत भारत की उत्कृष्ट संस्थाओं जैसे ऋषि वैली आदि का भ्रमण कर एक महीने में...

स्कूल की जल्दी के चलते 8 शिक्षिकाओं की जिंदगी ख़तरे में, शिक्षिकाओं की तीन कैब कारें एक साथ भिड़ीं

चित्र
      ग़ाज़ियाबाद। भगो गांव के समीप सोमवार सुबह तीन कारों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें आठ शिक्षिकाओं समेत दस घायल हो गए। घायलों को ग़ाज़ियाबाद के चिरोड़ी गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।       दिल्ली से पिलाना क्षेत्र के बरसिया, हिसावदा, अमीनगर सराव के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाली शिक्षिकाएं अलग-अलग कारों से विद्यालय आ रही थीं। ढिकोली- बंधला मार्ग पर भगौर गांव के समीप सामने से आ रही कार के साथ उनकी की भिड़ंत हो गई जिसमें हिसावदा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका मंजू, सरिता, अमीनगर सराय के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका विनीता, रोमा, बरसिया के प्राथमिक विद्यालय में तैनात पिंकी, राकेश व कार चालक बंटी घायल हो गए। तभी पीछे से आ रही एक तीसरी कार दोनों कारों से टकरा गई। जिसमें सवार शिक्षिका मंजू लता व चालक सूरज घायल हो गए।            पुलिस ने घायलों का चिरोड़ी के अस्पताल में उपचार कराया। पिंकी, राकेश को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि पायल सरिता निवासी ब्रजपुरी दिल्ली निवास...

मसूरी/नाहल और और पिपलैड़ा व गालन्द जल्दी ही बन सकते हैं नगर पंचायत

चित्र
      ग़ाज़ियाबाद।  सरकार ने गांवों की बढ़ती आबादी को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। अब राज्य सरकार ने 20 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों को छोटे शहर यानी नगर पंचायत का का दर्जा देने का फ़ैसला लिया है। इसके लिए जिलाधिकारियों से प्रस्ताव भी मांगे गए हैं। नई योजना में क्षेत्र के नाहल, मसूरी, पिपलैड़ा, गालन्द, देहरा और बझैड़ा कलां जैसे गांवों की किस्मत चमक सकती है।    सभी सुविधाओं के साथ मिलेगा रोज़गर भी  वर्तमान में नगर निकायों में 22 फ़ीसदी आबादी रहती है। इस आबादी को बढ़ाकर 30 फीसदी तक करने की तैयारी की जा रही है, जिससे वहां रहने वालों को स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधाओं के साथ रोजगार के संसाधन भी मिल सकें। इसी के आधार पर ही नई नगर पंचायतें बनाई जा रही हैं। नगर विकास विभाग ने जिलाधिकारियों से कहा है कि उनके यहां 20 हजार से अधिक आबादी वाली जितनी भी ग्राम पंचायतों हैं उनका स्थलीय परीक्षण कराया लिया जाए और अगर वे नगर पंचायत बनने की श्रेणी में आती हैं तो इसका प्रस्ताव उपलब्ध कराया दिया जाए। इसके साथ ही सीमा विस्तार के संबंध में भी कहा गया है। म...

साहूकारों और सूदखोरों के चुंगल में फंस रही है आम जनता

चित्र
         बिलासपुर।  शहर में ब्याज का धंधा पहले की अपेक्षा बढ़ चुका है। सूदख़ोर लोग ज़मीन, गाड़ी और सोना आदि गिरवी रख रहे हैं साथ ही चेक के बदले ब्याज में नगद रकम देकर देश की कानून को धूल चटा रहे हैं।          बिलासपुर रेंज के तत्कालीन आईजी पवन देव के बाद आज तक सूदखोरों के ख़िलाफ़ पुलिस अभियान छेड़ नही सकी है। फलस्वरूप अब न्यायधानी में सूदखोर बेलगाम हो चुके है।ब्याज की रकम वसूलने के लिए लोगो को धमकाया जा रहा है, यही नहीं सूदखोर इतने शातिर हो चुके है कि ब्याज में रकम लेने वाले लोगों से प्राप्त चेक को वसूली का जरिया बना लिया है। सूदखोर वसूली के लिए धारा 138 का इस्तेमाल कर रहे है और जो लोग कानून के जानकार नहीं हैं वो लोग कानून से भयभीत होकर ली गई नगद रकम के बदले सूदखोरों की मांग पर मनमाना रकम को वापस कर रहे हैं। जबकि सूद में रकम लेने वाले अगर चाहें तो भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 154 के तहत सूदखोरों के ख़िलाफ़ अवैध वसूली 384, कर्जा एक्ट की धारा व उपधाराओं के तहत सूदखोरों के खिलाफ पुलिस अधिकारियों से लिखित में शिकायत कर अपने दस्ता...

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

चित्र
◆ कोर्ट में लंबित होने से विधिक राय लेकर शासन देगा निर्देश ◆ विद्यालयों में 51 हजार से अधिक पदों पर लटकी पदोन्नतियां परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति के लिए 26 जुलाई को प्रस्ताव शासन को भेजा है। प्रकरण कोर्ट में है इसलिए विधिक राय ली जाएगी। शासन का जो आदेश होगा उसका अनुपालन कराया जाएगा।                                 -विजय किरण आनन्द, महानिदेशक स्कूल शिक्षा (उप्र)                लखनऊ। परिषदीय शिक्षकों को पदोन्नति का उपहार जल्द मिल सकता है। एक लाख से अधिक शिक्षक पांच साल से इंतजार कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति का प्रस्ताव भेजा है। 51 हजार से अधिक पदों पर पदोन्नतियां होनी हैं। ये प्रकरण न्यायालय में भी लंबित है इसलिए विधिक राय लेने के बाद शासन आदेश जारी करेगा।         बेसिक शिक्षा परिषद के डेढ़ लाख से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब पौने पांच लाख शिक्षक तैनात हैं। प्राथमिक व...

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया दूरदराज़ के विद्यालयों का औचक निरीक्षण, विभागीय निर्देशों का अक्षरशः पालन करने पर दिया जोर

चित्र
               ग़ाज़ियाबाद। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दूरदराज़ के क्षेत्रों में औचक निरीक्षण से अध्यापकों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान अध्यापकों के आने में जाने का समय, शिक्षक डायरी, रिमेडियल टीचिंग, निपुण भारत मिशन के लक्ष्य, ऑनलाइन अवकाश का भौतिक सत्यापन, बच्चों की शैक्षिक स्थिति और मिड डे मील की गुणवत्ता आदि को बारीकी से चेक किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया।               राज़ापुर ब्लॉक व मुख्यालय के वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने आज दूरदराज़ के ग्रामीण इलाकों में स्थित परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण की सूचना अन्य स्कूलों के मोबाइलों पर घन-घना उठी। साथी अध्यापकों ने अपने पड़ोस के विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को बीईओ के निरीक्षण की सूचना दे दी। किंतु अनुभवी खंड शिक्षा अधिकारी ने रास्ते बदल बदल कर स्कूलों का निरीक्षण किया। नेता गढ़ी स्थित प्राइमरी स्कूल के निरीक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्य...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे