महंगा पड़ा एडवांस में साइन करना, पूरे माह का वेतन हुआ फुर्र
एटा। जिले के ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव थरौली स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात एक शिक्षामित्र ने उपस्थिति रजिस्टर पर एडवांस में ही उपस्थिति के हस्ताक्षर कर दिए। इसकी जानकारी होने पर बीएसए ने रजिस्टर को तलब कर लिया और संबंधित शिक्षामित्र के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए उसका एक माह का मानदेय रोका दिया है।
कंपोजिट विद्यालय थरौली में कार्यरत शिक्षामित्र ममता देवी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर पर सोमवार के कॉलम में शनिवार के दिन ही एडवांस हस्ताक्षर कर दिए गए थे। रजिस्टर पर अग्रिम हस्ताक्षर होने की जानकारी होने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने रजिस्टर को तलब कर लिया। बीएसए ने शिक्षामित्र से रजिस्टर पर एडवांस में हस्ताक्षर करने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र ममता देवी द्वारा रजिस्टर पर एडवांस में 25 जुलाई के कॉलम में गलत तरीके से हस्ताक्षर किए गए हैं। हस्ताक्षर करते समय शिक्षा मित्र ने फर्जी तरीके से अपनी उपस्थिति का समय सुबह 7:30 बजे का डाला है। एक अध्यापक के रूप में की गई इस बड़ी गलती पर शिक्षामित्र के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर एक माह का मानदेय रोका गया है। बीएसए का कहना है कि अब अन्य विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण भी कराया जाएगा।