सामने आ रहा है अध्यापकों का डर,

लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों में एक सप्ताह चले निरीक्षण अभियान में कुल 3901 शिक्षक गायब मिले हैं, उन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण अभियान 30 जुलाई तक चलता रहेगा। हांलांकि निरीक्षण में अधिकारियों का कुछ पक्षपात सामने आ गया है, क्योंकि छह माह में 69,591 यानी करीब आधे विद्यालयों का एक भी निरीक्षण नहीं किया गया। विभाग का मानना है कि साफ़ है कि अधिकारी चुनिंदा विद्यालयों में ही बार-बार निरीक्षण कर रहे हैं तब भी शिक्षक ग़ायब मिल रहे हैं। डीजी स्कूल एजुकेशन विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए), मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को कड़ा पत्र लिखा कर कहा है कि जिलों, विकासखंडों की व्यवस्था में पारदर्शिता की कमी है, शिक्षकों का शोषण होने की निरंतर शिकायतें मिल रही हैं। कहा गया है कि इस संबंध में कई बार निर्देशित किया जा चुका है अब अंतिम चेतावनी दी जा रही है कि निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। छह माह में 69,591 विद्यालयों का एक बार भी निरीक्षण ...