हज यात्रियों को किया प्रशिक्षित, स्वास्थ्य विभाग ने भी लगाई वैक्सन, 6 जून को रवाना होगा पहला जत्था

      हापुड़। हज यात्रा पर जाने वालों को हज कमेटी आॅफ इंडिया द्वारा नियुक्त प्रशिक्षकों ने सोमवार को बुलंदशहर रोड स्थित जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम में प्रशिक्षण दिया।

     इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम ने भी अपना शिविर लगाकर हज यात्रियों को मेनजाइटिस का टीका लगाया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के अनुसार इस  हज यात्रा पर जिले से 77 आजमीने हज अपनी पवित्र यात्रा पर जाएंगे। 

     प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि हज यात्री स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जाने वाले टीके अवश्य लगवाएं। जिससे सभी आजमीने हज स्वस्थ रह सकें। उन्होंने भीषण गर्मी में हाइजीनिक खान-पान की आवश्यकता पर बल देते हुए वहां पर ख़ुदा की इबादत करके अपने लिए, मुल्क के लिए एवं अपने शहर के लिए अम्न व शान्ती की दुआएं करें।

     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने कहा कि जिले से जाने वाले सभी हज यात्रियों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। यदि कोई टीकाकरण से छूट जाता है तो वह सीएमओ कार्यालय में संपर्क कर अपना टीकाकरण करा सकता है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम ने बताया कि हज करने जाने वाले यात्रियों का पहला जत्था छह जून को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से रवाना होगा। उन्होंने बताया कि सभी हज यात्रियों को हज कमेटी से आए हुए समस्त प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं। 
      जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम के मोहतमिम मुफ्ती अब्दुल कदीम कासमी ने कहा कि ख़ुशी की बात है कि इस काम के लिए हज कमेटी ने जामिया अरबिया अरबिया खादिमुल को चुना है। शहर इमाम ईदगाह मुफ्ती मकसूद आलम कासमी ने कहा कि इस्लाम में हज एक अहम फ़रीजा है। जिसको अदा करने का सौभाग्य अल्लाह के हुकुम से ही होता है।

     हज कमेटी के मास्टर ट्रेनर डॉ० मुहम्मद सलीम चौहान और फ़जलुर्रहमान ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि हज यात्रा को आसान और सुलभ तरीके से सम्पन्न कराने के लिए भारत सरकार तथा सऊदी सरकार के नियमों का पालन करें। सऊदी सरकार ने नशीला पदार्थ जैसे खशखश आदि, धारदार हथियार, कैंची, उस्तरा, ब्लेड, चाकू तथा तरल पदार्थ जैसे तेल, घी आदि ले जाने पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। उन्होंने कहा कि अगर आजमीने हज किसी रोग से पीड़ित हैं और भारत में वह दवाई चल रही है तो उसे साथ ले जा सकते हैं। साथ ही दवाई का पर्चा अपने साथ अवश्य रखें । हज यात्री दो जोड़ी एहराम, एक बेल्ट, 10 मीटर पतली प्लास्टिक की रस्सी, दो बड़ी चादर अपने साथ रखें।

      प्रशिक्षण में नायब शहर इमाम ईदगाह मौलवी मोहम्मद असअद कासमी, मॉस क्लब के पूर्व चेयरमैन डॉ. अकील मलिक, हज कमेटी के मास्टर ट्रेनर वसील अहमद, एपीजे अब्दुल कलाम सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी और चौधरी शादाब का विशेष योगदान रहा।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे