हज यात्रियों को किया प्रशिक्षित, स्वास्थ्य विभाग ने भी लगाई वैक्सन, 6 जून को रवाना होगा पहला जत्था

हापुड़। हज यात्रा पर जाने वालों को हज कमेटी आॅफ इंडिया द्वारा नियुक्त प्रशिक्षकों ने सोमवार को बुलंदशहर रोड स्थित जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम ने भी अपना शिविर लगाकर हज यात्रियों को मेनजाइटिस का टीका लगाया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के अनुसार इस हज यात्रा पर जिले से 77 आजमीने हज अपनी पवित्र यात्रा पर जाएंगे। प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि हज यात्री स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जाने वाले टीके अवश्य लगवाएं। जिससे सभी आजमीने हज स्वस्थ रह सकें। उन्होंने भीषण गर्मी में हाइजीनिक खान-पान की आवश्यकता पर बल देते हुए वहां पर ख़ुदा की इबादत करके अपने लिए, मुल्क के लिए एवं अपने शहर के लिए अम्न व शान्ती की दुआएं करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने कहा कि जिले से जाने वाले सभी हज यात्रियों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। यदि कोई टीकाकरण से छूट जाता ह...