संकुल प्रभारियों के बाद अब हैड मास्टरों को दिए गुरु मंत्र, विद्यालयों के भौतिक और शैक्षिक वातावरण के सुदृढ़ीकरण के साथ ही आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के नामांकन पर भी रहा विशेष ज़ोर

          ग़ाज़ियाबाद। विकासखंड रज़ापुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी की मैराथन बैठक आज दूसरे दिन भी जारी रही। कल हुई संकुल प्रभारियों व शिक्षक संकुलों की  बैठक के बाद आज ब्लॉक भर के सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक दो पालियों में संचालित की गई।
   खंड शिक्षा अधिकारी ने सभा को सम्बोधन करते हुए बैठक का एजेंडा साझा किया। एजेंडा बिन्दुओं में मुख्य रूप से उनके द्वारा हॉउस होल्ड सर्वे, आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन व नामांकन, 20% नामांकन वृद्धि, छात्र उपस्थिति और मिड डे मील के संचालन के विषय मे चर्चा की गयी।

        एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अंशुमान भारद्वाज ने ई पाठशाला, सप्ताहिक क्विज़ में छात्रों का प्रतिभाग बढ़ाने, रीड अलोंग एप्प, प्रेरणा लक्ष्य एप्प डाउनलोड कराने, स्कूूलों में प्रिंट रिच मैटेरियल वातावरण सृजित करने और कक्षाओं में गणित किट के उपयोग आदि के विषय मे चर्चा की गई। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में किये जा रहे नवाचारों पर भी बातचीत की गई‌।

       ARP रेनू चौहान द्वारा Class saathi app के डाउनलोड व उपयोग, 100 days reading campaign के documentation, टाइम एंड मोशन शासनादेश के अनुपालन और स्कूल रेडीनेस प्रोजेक्ट के अंतर्गत चहक व बालवाटिका कार्यक्रम इत्यादि पर जानकारी साझा की गयी ।

           बैठक के अंत में प्रश्नकाल के दौरान खंड़ शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार द्वारा बैठक में चर्चा परिचर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया गया। बीईओ ने अपने ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के शैक्षिक क्षेत्रों में में जा रहे कार्यों व सार्थक प्रयासों में अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु अध्यापकों को आश्वस्त किया।

         आज की बैठक में मुहम्मद असलम, मु० नसीम, रवीन्द्र कुमार, एम० तारिक़, शौकीन अली, रमा मिश्रा, गुरदीप सागर मो० हारून और अयाज़ अली आदि हैड टीचर्स मौजूद रहे।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स