रज़ापुर ब्लॉक में भी शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान: अध्यापकों-अधिकारियों के साथ अभिभावकों ने भी दो करोड़ छात्र नामांकन के लक्ष्य में अपना सहयोग देने का लिया प्रण
ग़ाज़ियाबाद। शासन के निर्देशों के क्रम में ब्लाक रज़ापुर के कंपोज़िट स्कूल मोरटी में ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट गम्भीर सिंह, स्कूल चलो अभियान के नोडल अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, जिला प्रोवीजन अधिकारी लोकेंद्र चौधरी, खंड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा, आंगनबाड़ी विभाग की सीडीपीओ पूनम शर्मा व कई गांव के ग्राम प्रधान, शिक्षक, छात्र और बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक जनपद श्रावस्ती में मुख्यमंत्री के स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। तदोपरांत सभी आगंतुकों को पौधा देकर स्वागत किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित सभी अधिकारियों, अभिभावकों, अध्यापकों व छात्रों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये आभार व्यक्त किया। बीईओ ने कहा कि शासन द्वारा दो करोड़ छात्रों के नामांकन का लक्ष्य दिया गया है जिसे हम मिल जुलकर हर हाल में पूरा करेंगे। विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुए "कोई बच्चा छूटे ना, संकल्प हमारा टूटे ना" के नारे के साथ शतप्रतिशत नामांकन की अपील की। नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने शिक्षा और पढ़ने के महत्व को बताते हुुए प्रत्येक विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाने पर जोर दिया। वर्तमान में चल रही प्रशासन की योजनाओं की प्रशंसा करते हुये उन्होंने अध्यापकों से भी बढ़-चढक़र कर सहयोग करने का आश्वासन लिया । मोरटी के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार ने विद्यालय की व्यवस्था और अध्यापकों की जी तोड़ मेहनत को ही बच्चों की निरंतर प्रगति का कारण बताते हुुए स्कूल को एक सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाने का श्रेय अपने नवाचारी और कर्तव्य परायण अध्यापकों को दिया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना भी किया। इसके बाद बच्चों और अध्यापकों ने मिलकर पूरे गांव में नामांकन हेतु रैली निकाली। कार्यक्रम का संचालन अंशू सिंह द्वारा किया गया।
ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अंशमान भारद्वाज, अमित चौधरी, रेनू चौहान, रश्मि दुबे, आरती वर्मा, मुहम्मद सलीम, नीतु सिंह, अंजली, मीनू त्यागी, सीमा, मधु, सुनीता सिंह, अर्चना पवार, राजबाला, प्रवीण, रविंदर, रमन, विपिन आदि भी मौजूद रहे ।