संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वास्थ्य मेले में रज़ापुर के होनहारों ने ख़ूब बटोरी वाहवाही, बेसिक शिक्षकों ने अपने अंदाज़ में किया समुदाय को जागरूक

चित्र
        ग़ाज़ियाबाद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (डासना), रजापुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों ने अपने अपने  स्टॉल्स लगाकर विभागीय की योजनाओं से जनसाधारण को अवगत कराया।           मेले की शोभा बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशों के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग रज़ापुर का स्टॉल भी लगाया गया। ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्यय मेले केे  द्वारा समुदाय के लोगोों को विभागीय योजनाओं व सुविधाओं के विषय में बताते हुए कुछ आकर्षक टी०एल०एम० भी प्रदर्शित किए गए।        मुख्य अतििथ अनिल अग्रवाल (सांसद राज्यसभा), मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक, ब्लॉक विकास अधिकारी श्रुति शर्मा और स्वास्थ्य अधीक्षक रजापुर इसने स्टॉल का अवलोकन किया और शिक्षकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय एकेडमिक रिसोर्स पर्सन टीम के सदस्य रेनू चौहान, अंशुमनभारद्वाज, अमित चौधरी आदि प्रोग्रााम के समन्वय के लिए मौजूद रहे। स्टॉल को सजाने व प्रस...

संकुल मीटिंग में निपुण भारत योजना को पंख देने पर किया गया विचार, शिक्षा दीक्षा की ऑनलाइन व्यवस्था की महत्ता पर भी डाला प्रकाश

चित्र
          ग़ाज़ियाबाद। संकुल नाहल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढबारसी में आयोजित मासिक क्लस्टर मीटिंग में 100 डेज़ रीडिंग कैंपेन, टाइम एंड मोशन, ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण और चहक कार्यक्रम आदि की समीक्षा के साथ ही विभिन्न शैक्षिक एप्स डाउनलोड करने की स्थिति और विद्यालय में बाल मैत्री वातावरण सृजित करने की आवश्यकताओं पर बल दिया गया।        स्टेट रिसोर्स ग्रुप सदस्या विनीता त्यागी ने चहक कार्यक्रम की गाइडलाइंस की बारीकियां समझाते हुए बताया कि तीन माह का स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम सिर्फ़ उन बच्चों के लिए तैयार किया गया है जोकि अगले साल कक्षा एक में प्रवेश पाने वाले हैं। प्रवेश से पूर्व वो इस समय आंगनबाड़ी केंद्रों की बाल वाटिका में पंजीकृत हैं।      वरिष्ठ एसआरजी पूनम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को खेल खेल में सिखाने के लिए प्रतिदिन गतिविधियों को संचालित किया जाए। इसमें प्रतिदिन प्रार्थना, बालगीत के अलावा अपने आस पास के जानवरों की आवाज़ को निकालना, मोड़-तोड़कर कागज की गेंद बनाना, हथेली से नापकर बड़ी व छोटी वस्तुओं के नाम बताना, ध्व...

चहक कार्यक्रम के तहत परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब चहकते हुए नज़र आएंगे

चित्र
    ग़ाज़ियाबाद। परिषदीय विद्यालयों के परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों की बालवाटिकाओं में अब न सिर्फ़ नौनिहाल चहकते नज़र आएंगे बल्कि खेल-खेल में उन्हें गणित का ज्ञान भी कराया जाएगा। इसको लेकर तीन माह का चहक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसको लेकर यूनीसेफ़ द्वारा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।       शासन की ओर से जारी चहक कार्यक्रम की गाइड लाइन में बताया गया है कि तीन माह का स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम सिर्फ़ उन बच्चों के लिए तैयार किया गया है जोकि अगले साल कक्षा एक में प्रवेश पाने वाले हैं। प्रवेश से पूर्व वह इस समय आंगनबाड़ी केंद्रों की बाल वाटिका में पंजीकृत हैं। कक्षा एक के लिए उन्हें तैयार करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें शिक्षण सामग्री के अलावा खेल-खेल में बच्चों को प्रारंभिक साक्षरता व गणितीय बोध कराया जाएगा।          जिला समन्वयक प्रशिक्षण के अनुसार यूनीसेफ के द्वारा बाल वाटिका के लिए इस बीच होने वाली गतिविधियों के लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है, जिसमें प्रतिदिन कौन सी गतिविधियां कराई जाएंगी, इसको लेकर भी पूरे दिशा न...

संकुल प्रभारियों के बाद अब हैड मास्टरों को दिए गुरु मंत्र, विद्यालयों के भौतिक और शैक्षिक वातावरण के सुदृढ़ीकरण के साथ ही आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के नामांकन पर भी रहा विशेष ज़ोर

चित्र
           ग़ाज़ियाबाद। विकासखंड रज़ापुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी की मैराथन बैठक आज दूसरे दिन भी जारी रही। कल हुई संकुल प्रभारियों व शिक्षक संकुलों की  बैठक के बाद आज ब्लॉक भर के सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक दो पालियों में संचालित की गई।    खंड शिक्षा अधिकारी ने सभा को सम्बोधन करते हुए बैठक का एजेंडा साझा किया। एजेंडा बिन्दुओं में मुख्य रूप से उनके द्वारा हॉउस होल्ड सर्वे, आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन व नामांकन, 20% नामांकन वृद्धि, छात्र उपस्थिति और मिड डे मील के संचालन के विषय मे चर्चा की गयी।         एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अंशुमान भारद्वाज ने ई पाठशाला, सप्ताहिक क्विज़ में छात्रों का प्रतिभाग बढ़ाने, रीड अलोंग एप्प, प्रेरणा लक्ष्य एप्प डाउनलोड कराने, स्कूूलों में प्रिंट रिच मैटेरियल वातावरण सृजित करने और कक्षाओं में गणित किट के उपयोग आदि के विषय मे चर्चा की गई। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में किये जा रहे नवाचारों पर भी बातचीत...

रज़ापुर ब्लॉक में भी शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान: अध्यापकों-अधिकारियों के साथ अभिभावकों ने भी दो करोड़ छात्र नामांकन के लक्ष्य में अपना सहयोग देने का लिया प्रण

चित्र
            ग़ाज़ियाबाद। शासन के निर्देशों के क्रम में ब्लाक रज़ापुर के कंपोज़िट स्कूल मोरटी में ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट गम्भीर सिंह, स्कूल चलो अभियान के नोडल अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, जिला प्रोवीजन अधिकारी लोकेंद्र चौधरी, खंड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा, आंगनबाड़ी विभाग की सीडीपीओ पूनम शर्मा व कई गांव के ग्राम प्रधान, शिक्षक, छात्र और बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक जनपद श्रावस्ती में मुख्यमंत्री के स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। तदोपरांत सभी आगंतुकों को पौधा देकर स्वागत किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित सभी अधिकारियों, अभिभावकों, अध्यापकों व छात्रों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये आभार व्यक्त किया। बीईओ ने कहा कि शासन द्वारा दो करोड़ छात्रों के नामांकन का लक...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे