स्वास्थ्य मेले में रज़ापुर के होनहारों ने ख़ूब बटोरी वाहवाही, बेसिक शिक्षकों ने अपने अंदाज़ में किया समुदाय को जागरूक

ग़ाज़ियाबाद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (डासना), रजापुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों ने अपने अपने स्टॉल्स लगाकर विभागीय की योजनाओं से जनसाधारण को अवगत कराया। मेले की शोभा बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशों के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग रज़ापुर का स्टॉल भी लगाया गया। ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्यय मेले केे द्वारा समुदाय के लोगोों को विभागीय योजनाओं व सुविधाओं के विषय में बताते हुए कुछ आकर्षक टी०एल०एम० भी प्रदर्शित किए गए। मुख्य अतििथ अनिल अग्रवाल (सांसद राज्यसभा), मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक, ब्लॉक विकास अधिकारी श्रुति शर्मा और स्वास्थ्य अधीक्षक रजापुर इसने स्टॉल का अवलोकन किया और शिक्षकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय एकेडमिक रिसोर्स पर्सन टीम के सदस्य रेनू चौहान, अंशुमनभारद्वाज, अमित चौधरी आदि प्रोग्रााम के समन्वय के लिए मौजूद रहे। स्टॉल को सजाने व प्रस...