सरकारी स्कूलों में कल सुबह से किलकारियां मारेंगे प्रेप के बच्चे, आंगनवाड़ी केंद्रों को बनाया प्री प्राइमरी स्कूल

         ग़ाज़ियाबाद। कल पहली अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र का आग़ाज़ हो जाएगा। स्कूल-कालेजों में नए सत्र की तैयारियां तेज़ी से की जा रही हैं। इसी क्रम में ज़िले के परिषदीय स्कूलों के कैंपस में बने आंगनबाड़ी केंद्रों में कल सुबह से प्री-प्राइमरी की क्लासेज़ शुरू हो जाएंगी। इस दिशा में विभागीय अफ़सरों ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं।

       बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करती है। बच्चों के अभिभावकों को दलिया समेत अन्य चीजों को दिया जाता है। नई शिक्षा नीति-2022 में आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को प्री-प्राइमरी की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ही प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 1 व 2 की अध्यापकों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है। 

     आने वाले समय में नौनिहालों को पढ़ाने का दायित्व संभालने की पूरी तैयारी की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि जिन परिषदीय स्कूल कैंपस में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। वहां पर बच्चों को पहली अप्रैल से प्री-प्राइमरी की शिक्षा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिलेभर में कुल 960 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स