रज़ापुर बीआरसी पर जेंडर इक्विटी कार्यशाला में वक्ताओं ने लिंग भेद को बताया सोशल ब्लॉट
ग़ाज़ियाबाद। रज़ापुर ब्लॉक के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में जेंडर इक्विटी कार्य योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन हेतु प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमाार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वर्कशॉप में एआरपी रेनू चौहान द्वारा प्रतिभागी अध्यापकों का परिचय प्राप्तत करने के साथ ही जेंडर इक्वलिटी और इक्विटी के अंतर को भली-भांति समझाया गयाा। उन्होंने बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर चर्चा परिचर्चा कराई। ब्लॉक जेंडर नोडल मीना कुमारी व नीतू सिंह ने लिंग के आधार पर भेदभाव को सामाजिक कुरीति बतायाा। उन्होंने भेदभाव रहित समाज, सभी को समान अवसर और संपूर्ण समाज में स्वस्थ सोच निर्माण पर बल दिया। प्रशिक्षण के दौरान चर्चा परिचर्चा के दौरान जेंडर इक्विटी से संबंधित वीडियो भी प्रतिभागी हेड मास्टरों को दिखाए गए। समापन सत्र में खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों से आशा जताई कि हम अपने विद्यालय से इस सोच को समाज तक ले जाएंगे और लिंग भेद रहित स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे। प्रतिभागियों के रूप में दीपक शर्मा, अर्चना पंवार, मलका रानी, मोहम्मद तारिक़, इंदु, मोहम्मद आमिर और मुहम्मद नसीम आदि मौजूद रहे। कार्यशाला में कंप्यूटर ऑपरेटर रमन, आरेख व रविन्द्र ने तकनीकी सहयोग में विशेष भूमिका निभाई ।