बुनियादी साक्षरता और गणितीय ज्ञान के विकास हेतु रज़ापुर बीआरसी पर प्राथमिक शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
ग़ाज़ियाबाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर में बेसिक शिक्षकों के लिए फाउंडेशन लर्निंग एंड न्यूमरेसी प्रशिक्षण का आरंभ किया गया।
चार दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में 50-50 अध्यापकों को दो बैचों में आमंत्रित किया गया। आज पहले दिन के प्रशिक्षण का प्रारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सीमैट द्वारा प्रस्तावित यह प्रशिक्षण प्राथमिक स्तर के सभी अध्यापकों और शिक्षामित्रों को दिया जाना है। प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता और गणितीय ज्ञान के कौशलों को विकसित करने पर बल दिया गया है। इस अवसर पर अध्यापकों का राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की बारीकियों से परिचय कराया गया तथा नई शिक्षा नीति में किए गए परिवर्तनों के बारे में आपस में चर्चा परिचर्चा की गई। शिक्षा नीति में किये गए बदलावों और उनका छात्रों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में प्रशिक्षणार्थी अध्यापकों ने अपनी अपनी जानकारी साझा की। इस प्रशिक्षण में कई तरह की गतिविधियों का समावेश किया गया। इसमें सीखने की रणनीतियां, छात्रों का सामाजिक और भावनात्मक जुड़ाव, बुनियादी गणितीय और साक्षरता के संबंध में विद्यालय परिवेश कैसा होना चाहिए आदि ज्वलंत बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई । संदर्भ दाताओं के रूप में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अंशुमान भारद्वाज, रेनू चौहान, रश्मि दुबे, आरती वर्मा और अमित चौधरी उपस्थित रहे।