आत्मरक्षा प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दिखाए अपने हुनर, उस्मान गढ़ी की सना रही अव्वल

      ग़ाज़ियाबाद। शहर के बीच स्थित रज़ापुर ब्लॉक के कस्तूरबा बालिका विद्यालय के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत सैकड़ों बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

      कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एडिशनल डायरेक्टर (बेसिक) राजेश श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गौरव त्यागी, जिला समन्वयक राकेश सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार भी मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। परिषदीय विद्यालयों की बालिकाओं ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विभिन्न विद्यालयों से 54 बालिकाओं ने अपने हुनर दिखाने के लिए इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
     प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय उस्मान गढ़ी की छात्रा सना ने पहला स्थान हासिल करके कीर्तिमान स्थापित किया, उच्च प्राथमिक विद्यालय इकला की डोली ने द्वितीय स्थान जबकि कम्पोजिट विद्यालय इनायत पुर की अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दो बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल के रूप में स्टेट रिसोर्स ग्रुप सदस्य पूनम शर्मा, विनीता त्यागी और देवांग पुर भारद्वाज के साथ मुरादनगर ब्लॉक की एकेडमिक रिसोर्स पर्सन रेनू चौधरी भी उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथियों द्वारा समस्त एसआरजी, एआरपी टीम और  अनुदेशकों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  विजेता बालिकाओं व प्रतिभागी बालिकाओं को बीईओ रजापुर द्वारा मोमेंट व प्रमाण पत्र देकर शाबाशी दी गई। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक जेंडर नोडल रेनू चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंशु सिंह, नीतू सिंह, मीना कुमारी, अंशुमान भारद्वाज, रश्मि दुबे, अमित, आरती, संदीप सागर, प्रवीण कुमार, नीतू, सीमा, सुधीर कुमार, राहुल,  मनोज कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे ।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स