स्कूल में गुटबाज़ी करने की आरोपित दो शिक्षिकाएं जांच के बाद हुईं निलंबित

      लकनऊ। स्कूल में गुटबाजी कर माहौल को ख़राब करने और विभाग की छवि पर धब्बा लगाने के आरोप में हाथरस के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संविलियन विद्यालय सासनी देहात की दो शिक्षिकाओं के ख़िलाफ़ निलंबन की कार्रवाई की है। इनके ख़िलाफ़ हुई शिकायत के बाद कराई गई विभागीय जांच में आरोप सही मिलने पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है।

         विकास खंड सासनी के संविलियन विद्यालय सासनी देहात में कार्यरत शिक्षिकाओं के बीच चल रहे आपसी विवाद की जांच करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी सासनी और बीईओ हाथरस को दिए गए थे। दोनों अधिकारियों ने जांच में पाया कि संविलियन विद्यालय सासनी देहात में शिक्षकों ने आपस में दो गुट बना रखे हैं। दोनों गुट एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं। जांच में यह बात सामने आई कि विद्यालय में तैनात शिक्षिका मंजूलता और सुधा राजन डवास जब से विद्यालय में पहुंची हैं। तभी से विद्यालय में आपसी झगड़े शुरू हो गए हैं। इसके बाद से दोनों शिक्षिकाओं द्वारा एक-दूसरे को परस्पर नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। अमर्यादित आचरण किया जा रहा है, जिससे विभाग की छवि ख़राब हो रही है और विद्यालय का वातावरण भी दूषित हो रहा है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

    विद्यालय में विवाद के कारण किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। इसी वजह से बीएसए ने सुधा राजन डवास और मंजूूलता के ख़िलाफ़ निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में सुधा राजन डवास को प्राथमिक विद्यालय कछपुरा रोड मुरसान और मंजूलता को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहोरी हसायन में संबद्ध किया गया है। बीएसए शाहीन ने बताया कि दो सदस्यीय कमेटी ने जांच की थी। आरोप सही पाए गए हैं, जिससे यह बात स्पष्ट हुई है कि इनके आचरण से विभाग की छवि तो ख़राब हो ही रही है, स्कूल में कोई घटना भी हो सकती है। इसी वजह से यह कदम उठाया गया है। 

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स