विद्यालय प्रबंधन समितियों की कार्यशाला में न्यू एजुकेशन पॉलिसी और पठन-पाठन के साथ ही विद्यालय के भौतिक वातावरण के सुदृढ़ीकरण पर भी पर हुई विस्तार से चर्चा
ग़ाज़ियाबाद। ब्लॉक रज़ापुर के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों के उन्मुखीकरण के लिए बीआरसी कार्यालय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर में आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बीईओ सर्वेश कुमार ने प्रबंधन समिति की महत्ता पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। मास्टर ट्रेनर चमन गिरी ने विद्यालय प्रबंध समिति के गठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। मास्टर ट्रेनर रेनू तिवारी, रश्मि सोनी व अमित कुमार ने बाल अधिकारों, प्री प्राइमरी शिक्षा और बालिका शिक्षा जैसे बेसिक शिक्षा के अति महत्वपूर्ण विषयों पर विचारों का आदान- प्रदान किया। एआरपी व ब्लॉक प्रशिक्षण प्रभारी रेनू चौहान ने एसएमसी अध्यक्षों व प्रधानाध्यापकों के आपसी सामंजस्य से विद्यालयों में किये गए आपरेशन कायाकल्प पर विस्तार से चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों से पूर्ण ऊर्जा के साथ शिक्षा हित में कार्य करने की अपील की। उन्होंने अपनी ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन भी दिया। कार्यशाला में मुख्य रूप से मोहम्मद हारुन, दीपक शर्मा, सुनीता, सबीहा, पूजा, अनुपमा, रविंदर कुमार, मोहम्मद असलम, एम० नसीम व आमिर आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण का संचालन ए. आर.पी. रेनू चौहान ने किया।