स्कूल पहुंचने की जल्दी में ट्रक से जा टकराई कार, एक शिक्षिका की मौत, 5 घायल

     हापुड़। थाना हापुड़ देहात इलाके के अंतर्गत मंसूरपुर के पास एक कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार सवार एक शिक्षिका की मौत हो गई जबकि चालक और 4 शिक्षिकाएं घायल हो गईं।

     सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी प्राची, पूजा, प्रियंका और वंदना व सोनिया सिम्भावली इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय में सरकारी टीचर है। बुधवार की सुबह वो कार में सवार होकर नोएडा से सिंभावली स्कूल के लिए जा रहीं थीं। जैसे ही कार हापुड़ में मंसूरपुर कट के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। कार के टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के अंदर जाकर घुस गई। उसमें सवार टीचर्स में कोहराम मच गया। एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर जाम लग गया। कोतवाली देहात प्रभारी एमके उपाध्याय ने स्वयं मौके पर पहुंचकर घायलों को जैसे तैसे कार से बाहर निकलवाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
    दुर्घटना के बाद टीचर सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक ताराचंद समेत अन्य चारों शिक्षिकाएं घायल हो गई। सभी घायलों को उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे का जाम खुलवा कर मृत्तिका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।


 थाना प्रभारी एमके उपाध्याय ने ए एम ई लाइव न्यूज़ को बताया कि ट्रक और कार की भिड़ंत में एक टीचर की मौत हो गई जबकि अन्य चार अन्य शिक्षिकाएं घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स