संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरकारी स्कूलों में कल सुबह से किलकारियां मारेंगे प्रेप के बच्चे, आंगनवाड़ी केंद्रों को बनाया प्री प्राइमरी स्कूल

चित्र
          ग़ाज़ियाबाद। कल पहली अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र का आग़ाज़ हो जाएगा। स्कूल-कालेजों में नए सत्र की तैयारियां तेज़ी से की जा रही हैं। इसी क्रम में ज़िले के परिषदीय स्कूलों के कैंपस में बने आंगनबाड़ी केंद्रों में कल सुबह से प्री-प्राइमरी की क्लासेज़ शुरू हो जाएंगी। इस दिशा में विभागीय अफ़सरों ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं।        बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करती है। बच्चों के अभिभावकों को दलिया समेत अन्य चीजों को दिया जाता है। नई शिक्षा नीति-2022 में आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को प्री-प्राइमरी की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ही प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 1 व 2 की अध्यापकों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है।       आने वाले समय में नौनिहालों को पढ़ाने का दायित्व संभालने की पूरी तैयारी की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि जिन परिषदीय ...

एडेड इंटर कॉलेजों में भर्ती शुरू करने की तैयारी: 2000 प्रिंसिपल्स के पद भी हैं रिक्त

चित्र
            लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा के सहायतित (एडेड) इंटर कॉलेजों में भर्ती की तैयारी है। विभाग अब ऐसी रिक्तियों का ब्योरा जुटा रहा है। अपर शिक्षा निदेशक डा महेन्द्र देव ने सभी जिलों को पत्र भेज कर शत-प्रतिशत रिक्तियों का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेजने के निर्देश दिए हैं।        लगभग सात हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती की जा सकती है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने पत्र भेज कर कहा है कि एडेड स्कूलों में रिक्त प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों, प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों का शत-प्रतिशत अधियाचन सेवा चयन बोर्ड को भेजा जाए। इसके साथ ही इससे पहले अधियाचित पदों का ब्योरा भी निदेशालय भेजा जाए।     एडेड स्कूलों में 2021 में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती हुई है। प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी), प्रवक्ता और प्रधानाचार्यों के लगभग सात हजार पदों का अधियाचन भेजा जा चुका था। इनमें दो हजार पद केवल प्रधानाचार्य के ही हैं।   ...

ब्लॉक रज़ापुर की ईसीसीई वर्कशॉप में शिक्षकों ने जानीं छात्र के शुरुआती वर्षों में बुनियादी कौशल विकसित करने की तरकीबें

चित्र
          ग़ाज़ियाबाद। ज़िले के रज़ापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार की अध्य्क्षता में प्राथमिक विद्यालयों के नोडल शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की एक दिवसीय ई सी सी ई कार्यशाला का आयोजन किया गया।            कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकार ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की संक्षिप्त  जानकारी दी।        ए आर पी रेनू चौहान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मुख्य बातों पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक परिदृश्य में प्री प्राइमरी शिक्षा की आवश्यकता और कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।      संकुल मास्टर ट्रेनर अनिता द्वारा चहक कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बता कर भाव गीत प्रस्तुत किये गए। संकुल मास्टर ट्रेनर सबीहा सुल्तान द्वारा 12 सप्ताह की कार्ययोजना को पी पी टी प्रस्तुतिकरण के माध्य्म से समझाया गया। पूजा गौतम द्वारा 3 माह के बालवाटिका और स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के...

रज़ापुर बीआरसी पर जेंडर इक्विटी कार्यशाला में वक्ताओं ने लिंग भेद को बताया सोशल ब्लॉट

चित्र
          ग़ाज़ियाबाद। रज़ापुर ब्लॉक के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में जेंडर इक्विटी कार्य योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन हेतु प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमाार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।       वर्कशॉप में एआरपी रेनू चौहान द्वारा प्रतिभागी अध्यापकों का परिचय प्राप्तत करने के साथ ही जेंडर इक्वलिटी और इक्विटी के अंतर को भली-भांति समझाया गयाा। उन्होंने बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर चर्चा परिचर्चा कराई। ब्लॉक जेंडर नोडल मीना कुमारी व नीतू सिंह ने लिंग के आधार पर भेदभाव को सामाजिक कुरीति बतायाा। उन्होंने भेदभाव रहित समाज, सभी को समान अवसर और संपूर्ण समाज में स्वस्थ सोच निर्माण पर बल दिया। प्रशिक्षण के दौरान चर्चा परिचर्चा के दौरान जेंडर इक्विटी से संबंधित वीडियो भी प्रतिभागी हेड मास्टरों को दिखाए गए।     ...
        गोरखपुर।  नई शिक्षा नीति पर आधारित एफएलएन प्रशिक्षण में लापरवाही व अनियमितता बरतने पर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने रोष जताया है। इसे गंभीरता से लेते हुए जहां उन्होंने चरगांवा, उरुवा, ब्रह्मपुर व सरदारनगर के खंड शिक्षाधिकारियों  के निलंबन की संस्तुति कर दी। वहीं प्रशिक्षण आरंभ न होने पर अन्य खंड शिक्षाधिकारियों का वेतन को प्रशिक्षण प्रारंभ होने तक रोकने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी एनेक्सी सभागार में एआरपी, एसआरजी, डायट मेंटर व खंड शिक्षाधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षा विभाग की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भौतिक विकास को ध्यान में रखकर विभाग द्वारा समीपता के आधार पर प्राथमिक एव उच्च प्राथमिक विद्यालयों को आपस मे मर्ज करते हुए कंपोजिट विद्यालय के रूप में परिवर्तित किया गया, लेकिन जनपद के अद्यतन विद्यालयों में कंपोजिट रूप से शिक्षण कार्य संचालित नहीं किया गया।      उन्होंने कहा कि कहा कि बेसिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षक प्रशिक्षण आवश्यक है, क्योंकि यदि शिक्...

स्कूल पहुंचने की जल्दी में ट्रक से जा टकराई कार, एक शिक्षिका की मौत, 5 घायल

चित्र
      हापुड़। थाना हापुड़ देहात इलाके के अंतर्गत मंसूरपुर के पास एक कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार सवार एक शिक्षिका की मौत हो गई जबकि चालक और 4 शिक्षिकाएं घायल हो गईं।      सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी प्राची, पूजा, प्रियंका और वंदना व सोनिया सिम्भावली इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय में सरकारी टीचर है। बुधवार की सुबह वो कार में सवार होकर नोएडा से सिंभावली स्कूल के लिए जा रहीं थीं। जैसे ही कार हापुड़ में मंसूरपुर कट के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। कार के टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के अंदर जाकर घुस गई। उसमें सवार टीचर्स में कोहराम मच गया। एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर जाम लग गया। कोतवाली देहात प्रभारी एमके उपाध्याय ने स्वयं मौके पर पहुंचकर घायलों को जैसे तैसे कार से बाहर निकलवाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।     दुर्घटना के बाद टीचर सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक ताराचंद समेत अन्य चा...

बुनियादी साक्षरता और गणितीय ज्ञान के विकास हेतु रज़ापुर बीआरसी पर प्राथमिक शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

चित्र
      ग़ाज़ियाबाद।  ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर में बेसिक शिक्षकों के लिए फाउंडेशन लर्निंग एंड न्यूमरेसी प्रशिक्षण का आरंभ किया गया।       चार दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में 50-50 अध्यापकों को दो बैचों में आमंत्रित किया गया। आज पहले दिन के प्रशिक्षण का प्रारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सीमैट द्वारा प्रस्तावित यह प्रशिक्षण प्राथमिक स्तर के सभी अध्यापकों और शिक्षामित्रों को दिया जाना है।      प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता और गणितीय ज्ञान के कौशलों को विकसित करने पर बल दिया गया है। इस अवसर पर अध्यापकों का राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की बारीकियों से परिचय कराया गया तथा नई शिक्षा नीति में किए गए परिवर्तनों के बारे में आपस में चर्चा परिचर्चा की गई। शिक्षा नीति में किये गए बदलावों और उनका छात्रों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में प्रशिक्षणार्थी अध्यापकों ने अपनी अपनी जानकारी साझा की।       इस प्रशिक्षण में कई तरह की गतिविधियों का समावेश किया गया। इसमें सीखने की रणनीतियां, छात्रों का...

केंद्रीय विद्यालय में दाख़िला हेतु आवेदन तिथि तीन सप्ताह के लिए बढ़ी

चित्र
      नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-एक में दाखिला के लिए आनलाइन पंजीकरण की तिथि 21 मार्च से बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दी गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दिल्ली हाई कोर्ट को यह जानकारी दी है।      केवी में कक्षा एक में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु मामले में बुधवार को सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने केवी संगठन को अंतरिम राहत देने से इन्कार कर दिया। केवीएस की तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता एस. रजप्पा ने पीठ के समक्ष दलीलें रखीं। पीठ ने केंद्र सरकार व केवीएस को दस दिन के अंदर प्रत्युत्तर दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई पांच अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। पिछली सुनवाई पर पीठ ने कहा था कि एक ही शिक्षा के लिए शहर में दो तरह के स्कूल नहीं हो सकते हैं, जिसमें में कक्षा-एक में आवेदन के लिए पांच वर्ष की न्यूनतम आयु की आश्वयकता हो और दूसरे में छह वर्ष की। शैक्षणिक वर्ष में केवी में कक्षा-एक में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष निर्धारित करने के केवीएस के फैसले को चुनौती दी गई है।

आत्मरक्षा प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दिखाए अपने हुनर, उस्मान गढ़ी की सना रही अव्वल

चित्र
      ग़ाज़ियाबाद। शहर के बीच स्थित रज़ापुर ब्लॉक के कस्तूरबा बालिका विद्यालय के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत सैकड़ों बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।       कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एडिशनल डायरेक्टर (बेसिक) राजेश श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गौरव त्यागी, जिला समन्वयक राकेश सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार भी मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। परिषदीय विद्यालयों की बालिकाओं ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विभिन्न विद्यालयों से 54 बालिकाओं ने अपने हुनर दिखाने के लिए इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।      प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय उस्मान गढ़ी की छात्रा सना ने पहला स्थान हासिल करके कीर्तिमान स्थापित किया, उच्च प्राथमिक विद्यालय इकला की डोली ने द्वितीय स्थान जबकि कम्पोजिट विद्यालय इनायत पुर की अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किय...

स्कूल में गुटबाज़ी करने की आरोपित दो शिक्षिकाएं जांच के बाद हुईं निलंबित

चित्र
      लकनऊ। स्कूल में गुटबाजी कर माहौल को ख़राब करने और विभाग की छवि पर धब्बा लगाने के आरोप में हाथरस के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संविलियन विद्यालय सासनी देहात की दो शिक्षिकाओं के ख़िलाफ़ निलंबन की कार्रवाई की है। इनके ख़िलाफ़ हुई शिकायत के बाद कराई गई विभागीय जांच में आरोप सही मिलने पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है।          विकास खंड सासनी के संविलियन विद्यालय सासनी देहात में कार्यरत शिक्षिकाओं के बीच चल रहे आपसी विवाद की जांच करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी सासनी और बीईओ हाथरस को दिए गए थे। दोनों अधिकारियों ने जांच में पाया कि संविलियन विद्यालय सासनी देहात में शिक्षकों ने आपस में दो गुट बना रखे हैं। दोनों गुट एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं। जांच में यह बात सामने आई कि विद्यालय में तैनात शिक्षिका मंजूलता और सुधा राजन डवास जब से विद्यालय में पहुंची हैं। तभी से विद्यालय में आपसी झगड़े शुरू हो गए हैं। इसके बाद से दोनों शिक्षिकाओं द्वारा एक-दूसरे को परस्पर नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। अमर्यादित आचरण किया जा रहा है, जिससे विभा...

विद्यालय प्रबंधन समितियों की कार्यशाला में न्यू एजुकेशन पॉलिसी और पठन-पाठन के साथ ही विद्यालय के भौतिक वातावरण के सुदृढ़ीकरण पर भी पर हुई विस्तार से चर्चा

चित्र
          ग़ाज़ियाबाद। ब्लॉक रज़ापुर के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों के उन्मुखीकरण के लिए बीआरसी कार्यालय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।      खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर में आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बीईओ सर्वेश कुमार ने प्रबंधन समिति की महत्ता पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। मास्टर ट्रेनर चमन गिरी  ने विद्यालय प्रबंध समिति के गठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। मास्टर ट्रेनर रेनू तिवारी, रश्मि सोनी व अमित कुमार ने बाल अधिकारों, प्री प्राइमरी शिक्षा और बालिका शिक्षा जैसे बेसिक शिक्षा के अति महत्वपूर्ण विषयों पर विचारों का आदान- प्रदान किया।      एआरपी व ब्लॉक प्रशिक्षण प्रभारी रेनू चौहान ने एसएमसी अध्यक्षों व प्रधानाध्यापकों के आपसी सामंजस्य से विद्यालयों में किये गए आपरेशन कायाकल्प पर विस्तार से चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी  सर्वेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों से पूर्ण ऊर्जा के साथ शिक्षा हित में कार्य करने की अप...

हाई कोर्ट का फ़ैसला- आचार संहिता समाप्त होते ही डीएलएड-टीईटी पास शिक्षामित्र होंगे परमानेंट

चित्र
              उत्तराखंड, डीएलएड और टीईटी की शैक्षिक योग्यता पूरी कर चुके 306 शिक्षामित्रों को परमानेंट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार की हरी झंडी के बाद शिक्षा विभाग हाईकोर्ट के आदेश पर सशर्त नियुक्त किए गए शिक्षा मित्रों को चिह्निकरण कर कर रहा है। इन शिक्षा मित्रों को परमानेंट सहायक अध्यापक के समान वेतन तो मिल रहा है, लेकिन अब तक वो परमानेंट नहीं हो पाए हैं।           सूत्रों के अनुसार पिछले साल शिक्षा निदेशालय ने शैक्षिक योग्यता पूरी कर चुके शिक्षा मित्रों केा परमानेंट करने की शासन से सिफारिश की थी। सरकार की अनुमति के बाद विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रथम चरण में सभी शिक्षा मित्रों की जिलावार सूची तैयार की जा रही है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद विधिवत रूप से परमानेंट कर दिया जाएगा।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे