कोविड वैक्सीन लगवाने को स्कूल से मिलेगी दो दिन की छुट्टी
कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए बढ़ाएं लैब : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए लैब की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ताकि अधिक से अधिक जीनोम सिक्वेंसिंग कर इस वैरिएंट की पहचान की जा सके। उन्होंने गोरखपुर, झांसी और ग़ाज़ियाबाद के मेडिकल कालेजों के साथ-साथ संजय गांधी पीजीआइ लैब में भी जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू कराने के निर्देश चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। अब तक प्रदेश में कुल आठ रोगी कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाए जा चुके हैं। सोमवार को उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसिज़ को देखते हुए बचाव के किए जाने वाले उपायों की समीक्षा की। योगी ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी व निजी कार्यालयों और प्रतिष्ठानों में भी कोविड-19 हेल्प डेस्क तत्काल सक्रिय की जाएं। बिना स्क्रीनिंग किए किसी भी व्यक्ति को कार्यालय व प्रतिष्ठान में प्रवेश न दिया जाए।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बनी सलाहकार समिति की बैठक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण और आवश्यक रणनीति के लिए राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक सलाहकार समिति पहले से गठित है। ऐसे में बदली हुई परिस्थितयों को देखते हुए मंगलवार को इस समिति की बैठक कर आवश्यक परामर्श प्राप्त किया जाएं और उसे लागू कराया जाए। जिलों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पूरी तरह सक्रिय रहें और 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। प्रदेश में अब तक ओमिक्रोन के जो आठ रोगी मिले हैं उनमें मुज़फ्फ़र नगर में तीन, ग़ाज़ियाबाद में दो और रायबरेली, मेरठ व नोएडा में एक-एक मरीज़ शामिल है।