कोरोना काल में रुके हुए डीए एरियर भुगतान की आज हो सकती है घोषणा, एक लाख से भी अधिक आ सकते हैं खातों में।

           नई दिल्ली। क्रिसमस पर लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है। बहु प्रतीक्षित 18 महीने के DA एरियर का भुगतान करने पर केंद्रीय कैबिनेट में आज विचार किया जा सकता है। 

      केन्द्रीय कर्मचारियों को क्रिसमस पर एक सौगात मिलने वाली है। कर्मचारियों के बकाया 18 महीने के डीए एरियर का भुगतान केंद्र सरकार जल्‍द ही कर सकती है। अगर बकाया डीए एरियर का भुगतान किया जाता है तो तकरीबन 48 लाख कर्मचारीयों और 60 लाख पेंशनर्स को बड़ा फ़ायदा मिल सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 18 महीने के बकाया एरियर पर सरकार क्रिसमस से पहले बड़ा फ़ैसला कर सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

         केन्द्र सरकार की ओर से 24 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक होनी है, जिसे लेकर यह क़यास लगाए जा रहे हैं कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्मचारियों के बकाया डीए को खाते में भेजने की घोषणा कर सकते हैं। नेशनल काउंसिल ऑफ ज्‍वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) की ओर से यह मांग भी रखी गई है कि महंगाई भत्‍ते का भुगतान कर देना चाहिए। इसके अलावा भारतीय पेंशन भोगी मंच (BMS) ने भी अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बकाया डीए एरियर को लेकर चिट्ठी लिखी थी। अगर ऐसा होता है तो कर्मच‍ारियों के सैलरी में मोटी रकम आ सकती है। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार लेवल-1 (ड्राइवर माली आदि) के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के होगी। वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी को DA डीए एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान मिलेगा।जुलाई से तीन प्रतिशत महंगाई भत्‍ते पर अब केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसद पर डीए भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावा अब नए साल के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में तीन फीसद और बढ़ोतरी हो सकती है। अगर महंगाई भत्‍ता 34 प्रतिशत होता है, तो कर्मचारियों को 20 हजार से अधिक सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है।

     ग़ौरतलब है कि जुलाई में 12 फीसद डीए बढ़ाया गया था, जिसके बाद अक्‍टूबर में तीन फीसद और बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद अब कुल महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत किया गया है।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज