तीन दिवसीय शारदा प्रशिक्षण सम्पन्न- स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वापस स्कूल में लाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ेंगे प्रधानाध्यापक
ग़ाज़ियाबाद, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष शिक्षण हेतु संघनित पाठ्यक्रम पर आधारित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को बी०आर०सी० रज़ापुर पर संपन्न हुआ।
यह प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार अध्यक्षता में 2 से 8 दिसंबर तक 2 बैचों में पूर्ण किया गया। प्रत्येक बैच में 36-36 प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। मास्टर ट्रेनर की भूमिका में ए०आर०पी० रेनू चौहान, रेनू तिवारी और प्रज्ञा श्रीवास्तव रहे। जिन्होंने ड्राप आउट बच्चों का चिन्हीकरण, उनका दोबारा विद्यालय में दाखिला और उन बच्चों को विद्यालय में ठहराव के कई कारगर उपाय बताए। मास्टर ट्रेनर्स की ओर से यह भी बताया गया कि संघनित पाठ्यक्रम और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हम इन ड्रापआउट छात्रों का अधिगम स्तर बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार स्कूल छोड़ चुके ऐसे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ सकते हैं। इस प्रशिक्षण में रज़ापुर के सभी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अंशुमान भारद्वाज, रेनू चौहान, रश्मि दुबे, आरती वर्मा और अमित चौधरी उपस्थित रहे। स्टेट रिसोर्स ग्रुप की सदस्य पूनम शर्मा, विनीता त्यागी और जिला समन्वयक रूचि त्यागी का विशिष्ट योगदान रहा। प्रशिक्षण में दीपक शर्मा, रविन्द्र, ज्योत्स्ना, मनोज त्योगी, मो. तारिक, पूजा गौतम, मोहम्मद आमिर और सबीहा ख़लीक, जैशल आदि अध्यापकों ने रोचक गतिविधियाें में प्रतिभागि किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने पूरे प्रशिक्षण में अध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए आशा व्यक्त की कि अब साक्षर भारत अभियान को गति मिल सकेगी।