बजट से पहले सरकार देगी तोहफ़ा, कर्मचारियों की बढ़ सकती है बेसिक पे

            नई दिल्ली। केंद्र सरकार नए साल के मौक़े पर सरकारी कर्मचारियों को शानदार तोहफ़ा दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोदी सरकार फ़िटमेंट फ़ैक्टर को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। फिटमेंट फ़ैक्टर दरअसल केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए बेसिक वेतन तय करता है।

         अगर मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाती है तो कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन यानी बेसिक सैलरी बढ़कर 26,000 हो सकती है। अगर बजट से पहले कैबिनेट की मंज़ूरी मिल जाती है तो हो सकता है कि बजट से पहले यह लागू भी कर दिया जाए।

         दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की लंबे समय से मांग है कि सातवें पे कमिशन में दिए गए उनके फिटमेंट फैक्टर को 2.57 फ़ीसदी से बढ़ाकर 3.68 फ़ीसदी कर दिया जाए। अब चुनावी माहौल के दृष्टिगत ऐसी उम्मीद है कि 1 फरवरी 2022 को पेश होने वाले बजट से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर फ़ैसला हो सकता है।

       केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को केंद्रीय कैबिनेट से जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। ख़बरों की मानें तो सरकार बजट से पहले कैबिनेट के अप्रूवल के बाद इसे बजट के ख़र्चों में शामिल कर सकती है।

 26 हजार रुपये हो जाएगी मिनिमम बेसिक पे

        केंद्र सरकार यदि फ़िटमेंट फैक्टर को बढ़ाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन अपने आप बढ़ जाएगा। फिटमेंट फैक्टर वास्तव में केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए बेसिक वेतन तय करता है। फिटमेंट फैक्टर को आख़िरी बार 2016 में बढ़ाया गया था, जिसमें कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 6,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये किया गया था। फिटमेंट फैक्टर में संभावित बढ़ोतरी से न्यूनतम बेसिक वेतन 26,000 रुपये हो सकता है। अभी न्यूनतम बेसिक पे 18,000 रुपये है, जो बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा।

बढ़ जाएंगे सभी भत्ते

अगर बेसिक पे 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाता है तो मंहगाई भत्ता भी बढ़ जाएगा। महंगाई भत्ता बेसिक वेतन के 31 फीसदी के बराबर है। DA का कैलकुलेशन डीए की दर को बेसिक पे से गुणा करके निकाला जाता है। यानी बेसिक वेतन बढ़ने से महंगाई भत्ता भी अपने आप बढ़ जाएगा।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज