क्या हवा-हवाई साबित होगा बेसिक शिक्षकों के प्रमोशन का लॉलीपॉप? विभाग को अभी तक नहीं मिला कोई स्पष्ट निर्देश
लखनऊ। विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट के बीच शिक्षकों के प्रमोशन का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में बाकायदा पत्र जारी कर विभाग को निर्देश दिया था कि शिक्षकों के लटके हुए प्रमोशन अभिलंब पूर्ण किए जाएं। लेकिन यह शासनादेश भी हवा-हवाई साबित हुआ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की गोरखपुर इकाई ने अपने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर दबाव बनाकर अप्रैल माह में ही वरिष्ठता सूची बनाने के लिए बातें कर दिया था। तत्पश्चात माह अक्टूबर में, फिर नवंबर में और अब दिसंबर में शिक्षक संघ ने वरिष्ठता सूची प्रकाशित करने के लिए दबाव बनाया। तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निलंबन के बाद वर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार ने वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन तो कर दिया। किंतु प्रमोशन के लिए अभी भी शिक्षकों को बाट जोहने पड़ रही है। शिक्षक संघ की जिला इकाई ने धमकी दी है कि यदि प्रमोशन न किए गए तो वो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। शिक्षक संघ की धमकी के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सचिव को पत्र लिखकर प्रमोशन...