प्राइवेट टूर ट्रैवल्स ग्रुप्स के सरबराहान को समझाईं हज पॉलिसी की बारीकियां
मुम्बई, आज हज हाउस, मुंबई में हज2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में हज कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों एवं हज ग्रुप ऑर्गनाइजर्स के प्रतिनिधियों के साथ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने पिछले 7 वर्षों में भारतीय हज यात्रा व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधारों, सुविधाओं ने संपूर्ण हज प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया है हज सब्सिडी खत्म करने, बिना "मेहरम" (पुरुष रिश्तेदार) के मुस्लिम महिलाओं के हज यात्रा पर लगी बंदिश खत्म करने, संपूर्ण हज प्रक्रिया को सौ प्रतिशत ऑनलाइन/डिजिटल करने आदि जैसे सुधारों से "इज़ ऑफ डूइंग हज'' जैसी उपलब्धियां गिनाई। हज कमेटी के पोर्टल, हज ग्रुप ऑर्गनाइजर्स के पोर्टल, डिजिटल हेल्थ कार्ड, "ई-मसीहा" स्वास्थ्य सुविधा, "ई-लगेज टैगिंग", ई-वीजा, आधुनिक सुविधाओं से युक्त अपग्रेडेड “हज मोबाइल ऐप” आदि से भारतीय हज यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, सरलता सुनिश्चित हुई है। हज2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 नवम्बर 2021 से शुरू हो गई थी और अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 रखी गई है। हज के लिए आवेदन, ऑनलाइन और “हज मोबाइल ऐप” के जरिये किये जा रहे हैं।