बैंचों पर बैठे देश के भविष्य लिए स्कूलों में बनेगा बाल मैत्री माहौल, खेल-खेल में पूरी होगी शिक्षा
ग़ाज़ियाबाद, के रज़ापुर स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र कार्यालय पर दो दिवसीय स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक रज़ापुर के सभी 59 प्राथमिक विद्यालयों से एक -एक शिक्षक ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया था। रेडनिस कार्यक्रम के अन्तर्गत न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 की बारीकियां भी समझाई गईं। इसके अन्तर्गत विद्यालयों में होने वाले क्रियाकलापों- एनसीईआरटी के सीखने के लक्ष्यों, प्री प्राइमरी कक्षाओं में करायी जाने वाली गतिविधियों और कोविड के बाद विद्यालयी परिस्थितियों पर चर्चा परिचर्चा की गयी। प्रशिक्षणकर्ता के रूप में मोहम्मद सलीम, अनीता यादव, सबीहा सुल्तान, पूजा गौतम और अंशु सिंह का संचालन सराहनीय रहा। कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविन्द कुमार, गौरव त्यागी, अकादमिक रिसोर्स पर्सन रेनू चौहान और स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य पूनम शर्मा व विनीता त्यागी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी सकारात्मक दिशा प्रदान की। प्रशिक्षण में शिक्षकों से चर्चा की गयी कि कोविड काल में विद्यालय बन्द होने के कारण बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। अब खेल-खेल में बच्चों के लिए सीखने के तरीकों को अपनाकर उनको विद्यालयी माहौल में सहज बनाया जा सकता है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शिक्षकों ने स्वयं बच्चे बनकर उन गतिविधियों को आपस में साझा किया। सभी अध्यापक प्रशिक्षण के दौरान सीखी गईं गतिविधियों को बच्चों के साथ इम्प्लीमेन्डट करने हेतु वचनबद्ध हुए। कार्यक्रम के संपूर्ण संचालन की जिम्मेदारी रेनू चौहान ने निभायी। अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने सभी शिक्षकों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण रूप से एक्टिव रहे दस अध्यापकों को ताज पहना कर ग्रुप किंग अवार्ड से सम्मानित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में शिक्षकों को भविष्य निर्माता की पदवी देते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया।