संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत अध्यापकों और आंगनवाड़ियों ने सीखे अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन क्रियान्वयन के गुर

चित्र
          ग़ाज़ियाबाद, सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं के संचालन के लिए अध्यापकों और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को तैयार किया गया है। जनपद के ब्लॉक रज़ापुर स्थित मटियाला गांव के शिवॉम पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यशाला द्वारा गुरुओं को बाल मैत्री वातावरण सृजित करने के गुर सिखाए गए।               खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार के निर्देशन और डाइट मेंटर पूनम सिंह व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन रेनू चौहान की देखरेख में हैंडमेड टीचिंग लर्निंग मटेरियल के द्वारा प्रतिभागी अध्यापकों ने आयोजकों का मन मोह लिया।        शिवॉम पब्लिक स्कूल के एक्टिविटी हॉल में बेसिक शिक्षा परिषद और महिला एवं बाल पुष्टाहार विभाग द्वारा प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन के समुचित क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रवक्ता व कार्यक्रम की मेंटर पूनम सिंह ने प्री प्राइमरी कक्षाओं के संचालन का लॉजिक समझाया।             ...

बैंचों पर बैठे देश के भविष्य लिए स्कूलों में बनेगा बाल मैत्री माहौल, खेल-खेल में पूरी होगी शिक्षा

चित्र
          ग़ाज़ियाबाद, के रज़ापुर स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र कार्यालय पर दो दिवसीय स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक रज़ापुर के सभी 59 प्राथमिक विद्यालयों से एक -एक शिक्षक ने प्रतिभाग किया।             कार्यक्रम का प्रारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया था। रेडनिस कार्यक्रम के अन्तर्गत न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 की बारीकियां भी समझाई गईं। इसके अन्तर्गत विद्यालयों में होने वाले क्रियाकलापों- एनसीईआरटी के सीखने के लक्ष्यों, प्री प्राइमरी कक्षाओं में करायी जाने वाली गतिविधियों और कोविड के बाद विद्यालयी परिस्थितियों पर चर्चा परिचर्चा की गयी।    प्रशिक्षणकर्ता के रूप में मोहम्मद सलीम, अनीता यादव, सबीहा सुल्तान, पूजा गौतम और अंशु सिंह का संचालन सराहनीय रहा। कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविन्द कुमार, गौरव त्यागी, अकादमिक रिसोर्स पर्सन रेनू चौहान और स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य पूनम शर्मा व विनीता त्यागी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को औ...

प्राइवेट टूर ट्रैवल्स ग्रुप्स के सरबराहान को समझाईं हज पॉलिसी की बारीकियां

चित्र
        मुम्बई ,  आज हज हाउस, मुंबई में हज2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में हज कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों एवं हज ग्रुप ऑर्गनाइजर्स के प्रतिनिधियों के साथ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बैठक की।              इस अवसर पर उन्होंने पिछले 7 वर्षों में भारतीय हज यात्रा व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधारों, सुविधाओं ने संपूर्ण हज प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया है  हज सब्सिडी खत्म करने, बिना "मेहरम" (पुरुष रिश्तेदार) के मुस्लिम महिलाओं के हज यात्रा पर लगी बंदिश खत्म करने, संपूर्ण हज प्रक्रिया को सौ प्रतिशत ऑनलाइन/डिजिटल करने आदि जैसे सुधारों से "इज़ ऑफ डूइंग हज'' जैसी उपलब्धियां गिनाई। हज कमेटी के पोर्टल, हज ग्रुप ऑर्गनाइजर्स के पोर्टल, डिजिटल हेल्थ कार्ड, "ई-मसीहा" स्वास्थ्य सुविधा, "ई-लगेज टैगिंग", ई-वीजा, आधुनिक सुविधाओं से युक्त अपग्रेडेड “हज मोबाइल ऐप” आदि से भारतीय हज यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, सरलता सुनिश्चित हुई है। हज2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 नवम्बर 2021 से शुरू हो गई थी और अंतिम तिथि 31 जनवरी...

आंगनवाड़ी और सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए चलेगा स्कूल रेडिनस कार्यक्रम, शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

चित्र
     ग़ाज़ियाबाद। न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 के परिपेक्ष्य में स्कूलों के नव प्रवेशी बच्चों के लिए स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम का संचालन किया जाना है। इसके लिए ब्लॉक रज़ापुर में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।            आज इस प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, ए०आर०पी० रेनू चौहान और संकुल मास्टर ट्रेनरों  द्वारा माता सरस्वती को पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।        यह प्रशिक्षण 2 बैैंचों में कराया जा रहा है जिसमेें प्रत्येक बैच में 30 -30 प्रतिभागी प्रशिक्षण लेने वाले हैं। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय की कक्षा एक की मुख्यधारा से जोड़ना है। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक एक नोडल रूप में कार्य करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और छात्रों को गतिविधियों के माध्यम से सिखाएंगे।             प्रशिक्षण की शुरुआत में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शि...

सऊदी में ब्रिटेन के एक और राजनयिक ने कबूला इस्लाम, मदीना से शेयर की अपनी तस्वीर

चित्र
      मदीना।  सऊदी अरब में ब्रिटेन के राजनयिक ने इस्लाम धर्म क़बूल कर लिया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ख़द इसका ख़ुलासा किया और मदीना शहर से अपनी तस्वीर भी शेयर की है। जेद्दाह में ब्रिटिश कौंसुल जनरल ने अपना नाम बदलकर अब सैफ़-अशर रख लिया है। अशर अब ऐसे दूसरे ब्रितानी राजनयिक बन गए हैं, जिन्होंने इस्लाम कबूल किया है।          सोशल मीडिया पर अशर की एक तस्वीर काफ़ी शेयर की जा रही है जिसमें वो मदीना की अल नवाबी मस्जिद में खड़े दिख रहे हैं। ज्ञातव्य है कि मस्जिद अल नबी को हरम अल नबी भी कहा जाता है। इस क्षेत्र में मुस्लिम के अतिरिक्त अन्य किसी भी धर्म के व्यक्ति का प्रवेश निषेध है। अपने ट्वीट में अशर ने लिखा, 'अपने पसंदीदा शहर मदीना लौटकर और पैग़म्बर की मस्जिद में फ़ज्र की नमाज़ पढ़कर मैं बहुत ख़ुश हूं।'          अशर ने यह भी लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि ब्रिटिश मुस्लिम मदीना लौटेंगे। उन्होंने लिखा, 'कोरोना संकट से पहले हर साल एक लाख से ज्यादा ब्रिटिश यात्री यहां आते थे। सऊदी में जारी शानदार विकास और सुविधाओं को देखते हुए म...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे