संकुल बैठक में अध्यापकों ने शासन की प्राथमिकता वाले मुद्दों पर पेश की अपनी प्रस्तुतियां


       ग़ाज़ियाबाद। बेसिक शिक्षा से संबंधित सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की बारीकियों को समझने के लिए संकुल नाहल के अध्यापकों ने अपनी मासिक बैठक में कार्य योजना तैयार की। डीबीटी, शिक्षक डायरी व लेसन प्लान, स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम व नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020, ऑनलाइन प्रशिक्षण और स्कूल कायाकल्प जैसी योजनाओं की बारीकियों को समझाने के लिए अध्यापकों ने अपनी प्रस्तुतियां भी पेश कीं। 
     निडौरी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नाहल न्याय पंचायत के संकुल विद्यालयों के अध्यापकों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यापकों ने विभागीय कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए इनका प्रस्तुतीकरण दिया। प्राथमिक विद्यालय निडौरी से सपना गुप्ता ने शिक्षक डायरी लिखने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसके कॉलम भरने के टिप्स दिए। कमपोजिट विद्यालय ढबारसी से विकास वत्स ने स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम की बारीकियां समझाईं जबकि रेनू मौलिक ने विद्यालय कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
          कायाकल्प योजना के उचित क्रियान्वयन में ग्राम प्रधानों और ग्राम विकास अधिकारियों की उदासीनता, धन की कमी और सामुदायिक सहभागिता के अभाव पर चिन्ता भी व्यक्त की गई। शासन की प्रमुख प्राथमिकता- डायरेक्ट ट्रांसफ़र टू बेनेफ़िशरी योजना अर्थात् सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे बच्चों के बैंक खातों तक पहुंचाने की आवश्यकता और महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्राथमिक विद्यालय नेता गढ़ी की नूपुर शर्मा ने बच्चों का डाटा फ़ीड करने में आ रही समस्याओं और उनके समाधान का तर्कसंगत उत्तर दिया। संकुल प्रभारी मुहम्मद सलीम ने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं डीबीटी को चालू सप्ताह के अंत तक हर हाल में पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डीबीटी शिक्षार्थियों और शिक्षकों दोनों के हित में है। इंस्पायर अवार्ड योजना हेतु पात्र छात्रों के ऑनलाइन फॉर्म भरा ने के लिए प्रत्येक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 24 अक्टूबर तक की समय सीमा दी गई। इस अवसर पर अध्यापकों ने डाटा फीड करने का प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने की अपनी मांग भी दोहराई।

     बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक विद्यालय निडोरी के हेड टीचर मुहम्मद नसीम ने और पर्यवेक्षण रज़ापुर ब्लॉक की एकेडमिक रिसोर्स पर्सन रेनू चौहान ने किया। इस अवसर पर शैलजा राजन, किरन रानी, दीप्ति सिंह, अफसाँ शमीम और फ़रज़ाना आदि अध्यापक भी मौजूद रहे।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स