बेख़ौफ़ चोरों का आतंक, एक ही रात में 5 घरों से लाखों का जेवर, नकदी और सामान उड़ाया

           ग़ाज़ियाबाद। पुलिस के साथ चूहे बिल्ली के खेल में जीत एक बार फिर चोरों की हुई है। एक ही रात में चोरों के गैंग ने कई स्थानों पर वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है।

                लाखों रुपए के जेवर, कंप्यूटर, बाइक और रिक्शा आदि की चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सीसीटीवी में कैद हुए चार चोरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 

     धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलैड़ा की जाकिर कॉलोनी में बेखौफ़ चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पेट्रोल पंप के सामने जाकिर कॉलोनी के मेन रोड पर एक यूट्यूब चैनल के संचालक मोहम्मद नईम के साइबर कैफे में ताला तोड़कर चोरों ने रात्रि 1:30 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां से इनवर्टर, बैटरी, सीपीयू आदि के साथ ही अलमारी के ताला तोड़कर ₹20,000 से अधिक की नकदी और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज चोर उड़ा कर ले गए। बराबर में उन्हीं के घर का भी ताला तोड़कर चोरों ने तीन तोले से अधिक सोना, आधा किलो से अधिक चांदी, नकदी, बेटी की शादी के लिए घर में रखे बिना सिले कपड़े, 400 वर्ग गज जमीन की बेनामे की ओरिजिनल रजिस्ट्री के कागजात, और कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी चोर अपने साथ ले गए। इसके अलावा बीडीसी सदस्या रुखसाना के घर के सामने खड़ा हुआ एक हैंड ठेला और शकील के घर का ताला तोड़कर भी चोरों ने अपना दुस्साहस दिखाया। 

      सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में मुंह पर मास्क लगाए हुए 4 चोरों ने पड़ोस की दूसरी गली से एक रिक्शा चुराकर उसमें सामान लादकर ले गए। दो चोर नगदी और जेवर लेकर दूसरे रास्ते से निकल गए। ख़ौफ़चोर 1 घंटे से अधिक समय तक घर के अंदर घुसे रहें। इसके बाद इनमें से एक चोर ने पास ही में से एक मोटरसाइकिल भी चुराई। रात्रि में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस के बाद पीछे से आ रहे चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पुलिस आगे आगे है और चोर उसके पीछे पीछे। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस और चोरों के आने का समय दस मिनट से भी कम है।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स