बेख़ौफ़ चोरों का आतंक, एक ही रात में 5 घरों से लाखों का जेवर, नकदी और सामान उड़ाया
ग़ाज़ियाबाद। पुलिस के साथ चूहे बिल्ली के खेल में जीत एक बार फिर चोरों की हुई है। एक ही रात में चोरों के गैंग ने कई स्थानों पर वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है।
लाखों रुपए के जेवर, कंप्यूटर, बाइक और रिक्शा आदि की चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सीसीटीवी में कैद हुए चार चोरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में मुंह पर मास्क लगाए हुए 4 चोरों ने पड़ोस की दूसरी गली से एक रिक्शा चुराकर उसमें सामान लादकर ले गए। दो चोर नगदी और जेवर लेकर दूसरे रास्ते से निकल गए। ख़ौफ़चोर 1 घंटे से अधिक समय तक घर के अंदर घुसे रहें। इसके बाद इनमें से एक चोर ने पास ही में से एक मोटरसाइकिल भी चुराई। रात्रि में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस के बाद पीछे से आ रहे चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पुलिस आगे आगे है और चोर उसके पीछे पीछे। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस और चोरों के आने का समय दस मिनट से भी कम है।