रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे लेटर के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर, कहा मुसाफिरों को नहीं होगी कोई परेशानी
हापुड़। रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी से शहर में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार हापुड सहित प्रदेश के आधा दर्जन से भी ज्यादा रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया गया है कि लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़, टूुडला, व हापुड स्टेशन मास्टरों को धमकी भरे पत्र प्राप्त हुए हैं। पत्रों में असामाजिक तत्वों ने इन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। लेटर में दुस्साहसी असामाजिक तत्वों ने बाकायदा तारीख जारी करते हुए कहा है कि 26 नवम्बर व 6 दिसम्बर को स्टेशनों उड़ा दिया जाएगा। भारतीय डाक के माध्यम से हापुड़ स्टेशन मास्टर को भी धमकी भरा लेटर प्राप्त हुआ है। सूचना पाकर हापुड के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने लेटर पर जांच बैठा दी है। कप्तान ने इसके साथ ही स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की व्यवस्था भी की है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि किसी भी आम नागरिक को असामाजिक तत्व द्वारा लिखित इस द...