संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे लेटर के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर, कहा मुसाफिरों को नहीं होगी कोई परेशानी

चित्र
        हापुड़। रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी से शहर में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार हापुड सहित प्रदेश के आधा दर्जन से भी ज्यादा रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है।               बताया गया है कि लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़, टूुडला, व हापुड स्टेशन मास्टरों को धमकी भरे पत्र प्राप्त हुए हैं। पत्रों में असामाजिक तत्वों ने इन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। लेटर में दुस्साहसी असामाजिक तत्वों ने बाकायदा तारीख जारी करते हुए कहा है कि  26 नवम्बर व 6 दिसम्बर को स्टेशनों उड़ा दिया जाएगा। भारतीय डाक के माध्यम से हापुड़ स्टेशन मास्टर को भी धमकी भरा लेटर प्राप्त हुआ है। सूचना पाकर हापुड के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने लेटर पर जांच बैठा दी है। कप्तान ने इसके साथ ही स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की व्यवस्था भी की है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि किसी भी आम नागरिक को असामाजिक तत्व द्वारा लिखित इस द...

बेख़ौफ़ चोरों का आतंक, एक ही रात में 5 घरों से लाखों का जेवर, नकदी और सामान उड़ाया

चित्र
           ग़ाज़ियाबाद। पुलिस के साथ चूहे बिल्ली के खेल में जीत एक बार फिर चोरों की हुई है। एक ही रात में चोरों के गैंग ने कई स्थानों पर वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है।                 लाखों रुपए के जेवर, कंप्यूटर, बाइक और रिक्शा आदि की चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सीसीटीवी में कैद हुए चार चोरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।       धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलैड़ा की जाकिर कॉलोनी में बेखौफ़ चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पेट्रोल पंप के सामने जाकिर कॉलोनी के मेन रोड पर एक यूट्यूब चैनल के संचालक मोहम्मद नईम के साइबर कैफे में ताला तोड़कर चोरों ने रात्रि 1:30 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां से इनवर्टर, बैटरी, सीपीयू आदि के साथ ही अलमारी के ताला तोड़कर ₹20,000 से अधिक की नकदी और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज चोर उड़ा कर ले गए। बराबर में उन्हीं के घर का भी ताला तोड़कर चोरों ने तीन तोले से अधिक सोना, आधा किलो से अधिक चांदी, नकदी, बेटी की शादी के लिए घर में रखे बिना ...

संकुल बैठक में अध्यापकों ने शासन की प्राथमिकता वाले मुद्दों पर पेश की अपनी प्रस्तुतियां

चित्र
        ग़ाज़ियाबाद। बेसिक शिक्षा से संबंधित सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की बारीकियों को समझने के लिए संकुल नाहल के अध्यापकों ने अपनी मासिक बैठक में कार्य योजना तैयार की। डीबीटी, शिक्षक डायरी व लेसन प्लान, स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम व नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020, ऑनलाइन प्रशिक्षण और स्कूल कायाकल्प जैसी योजनाओं की बारीकियों को समझाने के लिए अध्यापकों ने अपनी प्रस्तुतियां भी पेश कीं।       निडौरी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नाहल न्याय पंचायत के संकुल विद्यालयों के अध्यापकों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यापकों ने विभागीय कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए इनका प्रस्तुतीकरण दिया। प्राथमिक विद्यालय निडौरी से सपना गुप्ता ने शिक्षक डायरी लिखने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसके कॉलम भरने के टिप्स दिए। कमपोजिट विद्यालय ढबारसी से विकास वत्स ने स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम की बारीकियां समझाईं जबकि रेनू मौलिक ने विद्यालय कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।         ...

त्योहारी सीज़न में भी डेढ़ माह से वेतन न मिलने पर अध्यापकों में रोष

चित्र
           लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के क़रीब चार लाख शिक्षकों को सितंबर महीने का वेतन भुगतान अब तक नहीं हुआ है। त्योहारी सीजन और डायरेक्ट बैंक ट्रांसफ़र स्कीम के तहत बिना सुविधाओं व सीमित संसाधनों के बीच बच्चों का डाटा ऑनलाइन फ़ीड करने में मसरूफ़ अध्यापकों में रोष व्याप्त है। डेढ़ माह से वेतन न मिलने का कारण शासन द्वारा ग्रांट जारी न करना बताया गया है। हालांकि बेसिक शिक्षा निदेशालय ने मौके की नज़ाकत को भांपते हुए अध्यापकों को समय पर वेतन दिलाने के प्रयास तो किया था इसके बावजूद बुधवार को भी शासन से वेतन की ग्रांट जारी नहीं हो सकी।     एक तो त्यौहार की सीजन और फिर जी जान से डीबीटी के कार्य में जुटे शिक्षकों को वेतन ना मिलने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आमतौर पर परिषदीय शिक्षकों समेत सभी सरकारी कर्मचारियों को हर महीने की एक तारीख़ तक वेतन का भुगतान हो जाता है। अक्तूबर माह में मिलने वाले वेतन के लिए शासन की लेटलतीफ़ी के चलते वेतन की ग्रांट अभी तक मंज़ूर नहीं हो सकी है। लिहाज़ा आज 14 अक्तूबर तक भी शिक्षकों व कर्मचारियों को वे...

दीवाली बोनस के साथ मिल सकता है कोरोना काल में 18 माह का रुका डीए एरियर

चित्र
          नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है। दरअसल, सरकार ने डेढ़ साल से महंगाई भत्ते (Dearness allowance – DA) का एरियर नहीं दिया था। हालांकि, अब ये उम्मीद पूरी होती नजर आ रही है। अब 18 महीने से पेंडिंग एरियर का मामला PM नरेंद्र मोदी तक पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी इसका हल जल्द से जल्द निकाल सकते हैं। केंद्रीय कर्मचारियों को आने वाली दिवाली तक 18 महीने का कोविड के नाम पर रोक लिया गया महंगाई भत्ता मिल सकता है।      भारतीय पेंशनर्स मंच ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के एरियर का बकाया देने के लिए PM मोदी से अपील की है। मंच ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखकर इस मामले में मदद करने के लिए कहा है। 18 महीने से अटका एरियर      ऑफिस मेमोरेंडम के वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिये जाने वाला डीए मूल वेतन के मौजूदा 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया जाएगा। पिछले साल अप्रैल में, वित्त मंत्रालय ने C...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे