राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नन्हें मुन्नों को ख़ुशगवार माहौल देने को क्लस्टर प्रभारियों को दिया स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण
ग़ाज़ियाबाद। स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षक संकुलों के दो दिवसीय आनलाइन प्रशिक्षण के समापन अवसर पर अधिकारियों ने फ़ीडबैक लेकर बेहतर सुविधाओं का आश्वासन दिया है।
निपुण भारत मिशन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के संचालन हेतु जनपद स्तरीय दो दिवसीय शिक्षक संकुल के ऑनलाइन प्रशिक्षण के दूसरे दिन का प्रशिक्षण भी आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ही दिया गया।
मास्टर ट्रेनर देवांकुर भारद्वाज ने प्रशिक्षण का संचालन करते हुए सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुए प्रथम दिवस के स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण के पुनरावलोकन के साथ असाइनमेंट पर चर्चा की।
देवांकुर भारद्वाज द्वारा पोल के माध्यम से क्विज कराई गई, इसमें प्रतिभागियों ने अधिकांशतः सही उत्तर दिए। मो. सलीम, ओजस्विनी, सारिका, गीता, प्रदीप यादव, अंशु , आवृत्ति, संजय, ममता, रीनू, पारुल, पूजा आदि प्रशिक्षणार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उन्होंने विद्यालय की तैयारी के लिए उपयुक्त गतिविधियों के चयन के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा परिचर्चा भी की।विद्यालय और आंगनबाड़ी के जुड़ाव को किस प्रकार मजबूत किया जाए इस विषय में पूनम सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों से चर्चा की गई।
इसी क्रम में देवांकुर भारद्वाज ने विद्यालय की तैयारी हेतु गतिविधियों के लिए योजना तैयार करने हेतु बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की तैयारी पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात ब्लॉक लेवल पर प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से कक्षा एक के अध्यापकों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण की तैयारी के विषय में विस्तृत चर्चा की गई।
बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षण के जिला समन्वयक अरविंद कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के महत्व व आवश्यकता पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण के सफ़ल संचालन के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
जिला शिक्षा अवम प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता नंदकिशोर ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का फीडबैक लिया। उक्त प्रशिक्षण में पूरे जनपद से चयनित कुल 26 शिक्षक संकुलों ने प्रतिभाग किया।
विक्रमशील संस्थान से नीतू सिंह, रितेश कुमार एवं अदीब बशर ने प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग के दौरान सन्दर्भदाताओं व तकनीकी टीम की प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
शमा परवीन (प्रवक्ता डायट) ने जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग के दौरान सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। राज्य संसाधन ग्रुप की सदस्या विनीता त्यागी ने बेहतर प्रदर्शन के साथ जनपद गाजियाबाद के अग्रणी रहने की बात कही। मास्टर ट्रेनर देवांकुर एवं पूनम सिंह के साथ अरविंद कुमार शर्मा तकनीकी टीम में नंदकिशोर (प्रवक्ता डायट), रुचि त्यागी, रेनू चौहान (ए आर पी ) रजापुर और रेनू चौधरी (ए आर पी) मुरादनगर का विशेष योगदान रहा।