स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण में शिक्षक संकुलों ने सीखे प्ले स्कूल एनवायरमेंट के गुर

  

       ग़ाज़ियाबाद। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निपुण भारत मिशन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिपेक्ष्य में स्कूली बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण देने के लिए स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के संचालन हेतु जनपद स्तर का दो दिवसीय शिक्षक संकुल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ट्रेनर्स ने नेहरू नगर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहले दिन के प्रशिक्षण में क्लस्टर प्रभारियों से आशा व्यक्त की कि वो अपने क्षेत्र के विद्यालयों के अध्यापकों को ट्रेनिंग देकर हैप्पी स्कूल का वातावरण सृजित करेंगे।

           मास्टर ट्रेनर व स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य देवांकुर ने प्रशिक्षण का संचालन करते हुए स्कूल में बाल मैत्री वातावरण सृजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी ने सरकारी स्कूलों को भी पब्लिक स्कूलों की तर्ज़ पर तैयारी करने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा की मज़बूत नींव के लिए स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम को अति महत्वपूर्ण बताया। मास्टर ट्रेनर व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रवक्ता पूनम सिंह द्वारा कई रोचक आइस ब्रेकिंग गतिविधियां कराई गईं। इस अवसर पर विद्यालय पूर्व तैयारी के साथ ही बच्चों व अभिभावकों की तैयारी के विषय में चर्चा की गई। इसके बाद विद्यालय की तैयारी कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति, विद्यालय प्रवेश एवं इसके लक्ष्य पर भी प्रकाश डाला गया।

        प्रशिक्षण में NCERT द्वारा परिभाषित सीखने के तीन व्यापक लक्ष्य एवं इनके विकास और प्रारंभिक गतिविधियों के विषय में भी विस्तृत रूप से बताया गया। इस दौरान स्वास्थ्य और कुशलता को बढ़ावा देने हेतु खेलों पर प्रारंभिक संख्यात्मक एवं प्रारंभिक भाषा पर आधारित कुछ वीडियो साझा कर प्रतिभागियों से चर्चा परिचर्चा की गई। मो. सलीम, गीता सिंह, प्रदीप यादव, अंशु, सबीहा सुल्तान, आवृत्ति, संजय, पूजा, सुचिता, ममता, रीनू आदि ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को असाइनमेंट दिया गया। इस प्रशिक्षण में ज़िले भर से चयनित कुल 26 शिक्षक संकुलों ने प्रतिभाग किया।

          प्रदेश स्तर पर विक्रमशिला संस्थान से प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग में नीतू सिंह, कृष्ण मोहन एवं अदीब बशर की टीम मुस्तैद रही जबकि जनपद स्तर पर मॉनिटरिंग हेतु डायट प्रवक्ता शमा परवीन और एसआरजी सदस्य विनीता त्यागी भी टीम के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर देवांकुर और पूनम सिंह के साथ बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षण के जिला समन्वयक अरविंद कुमार शर्मा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता नंदकिशोर, एमआईएस की जिला समन्वयक रुचि त्यागी, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन रेनू चौहान व रेनू चौधरी  तकनीकी सहयोगियों के रूप में उपस्थित रहे।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स