मुरादनगर ब्लॉक में भी दिखाई शिक्षकों ने एकता की ताक़त

         ग़ाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेश के सभी जनपदों के सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर अपनी 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सभी शिक्षकों द्वारा एक दिन के सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। महिला शिक्षक संघ द्वारा धरने में शामिल ना होने के ऐलान के बावजूद भी इसमें शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय भटनागर के नेतृत्व में आयोजित मुरादनगर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए सभी शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के विभाग जिला इकाई के मंत्री विजय भटनागर ने की। मंच संचालन अनुज चौधरी कोषाध्यक्ष मुरादनगर ने किया।
        ब्लाक अध्यक्ष अमित वशिष्ठ ने सभी शिक्षक साथियों के विचार सुनने के पश्चात उनकी समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया तथा अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रवेंद्र कसाना, ब्लाक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, ब्लाक मंत्री कैलाश चन्द, ब्लाक उपाध्यक्ष दीपक शुक्ला, जितेन्द्र सिंह राठी, सुनील चौधरी, विरेन्द्र सिंह, राजू सैफ़ी, विरेन्द्र यादव, अमित पिपानिया, विनोद, इकबाल, तेजपाल, मनोज शर्मा, उमेश शर्मा, हेमन्त शर्मा, रिनू चौधरी, नीलम चौधरी, ‌ऋचा चौधरी, सोनिया, अंजलि रानी, गीता, मीरा, मीता त्यागी, कुसुम त्यागी, रेशु त्यागी, रेणु राजपूत, सीमा, विजय लक्ष्मी, लता त्यागी, मोनू यादव और गौरव शिक्षकों की गरिमा मयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अनुज चौधरी ने कहा कि सभी जागरूक शिक्षक हैं, उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जबकि सभी संगठित होकर प्रदर्शन करें यही समय की मांग है। 

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स