अनेकता में एकता अख़बार के प्रधान सम्पादक अल्लाह नूर उर्फ अहमद तेली अब हमारे बीच नहीं रहे।
अल्लाह नूर उर्फ अहमद तेली का इंतकाल हो गया है, अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाये, जन्नातुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमायें,आमीन सुम्मा आमीन
अल्लाह नूर अनेकता में एकता अखबार के सम्पादक और वरिष्ठ पत्रकार थे, जो अब हमारे बीच नहीं रहे, एक दिन सभी को आगे पीछे इस दुनिया से चले जाना है, बस कुछ यादें रह जायेंगी, सच्चे सीधे अच्छे स्वभाव और जो कहना सामने कहना, कुछ दिन पहले मां का इंतकाल हो गया ,अखबार के लिये 28 साल तक काफी जद्दोजहद करते रहे।अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाये, जन्नातुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाये,आमीन सुम्मा आमीन