21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश भर के बेसिक अध्यापक कल चलाएंगे #महा अभियान
ग़ाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले अध्यापकों ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों के लिए सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के सभी अध्यापक कल मंगलवार को ट्विटर पर हैशटैग महा अभियान चलाएंगे। छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर, बिजली, पंखे, शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के साथ ही प्रत्येक स्कूल में प्रधानाध्यापक, क्लर्क, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और प्रत्येक कक्षा कक्ष में विषय अध्यापक उपलब्ध कराने और पुरानी पेंशन की बहाली, अध्यापकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा, उपार्जित अवकाश, प्रधानाध्यापक पद पर अविलंब प्रोन्नति, चयन व प्रोन्नत वेतनमान में पारदर्शिता, विद्यालयों का संविलियन रद्द करने, वार्षिक गोपनीय आख्या रिपोर्ट में मनमानी ख़त्म करने, 17140/- और 18150/- की विसंगतियां दूर करने, सामूहिक बीमा राशि को ₹10,00,000 करने, शिक्षकों के मृतक आश्रितों को टीईटी परीक्षा से मुक्ति देने, आंगनवाड़ी, अनुदेशक, शिक्षा मित्र और रसोइयों का मानदेय बढ़ाकर ₹10,00,000 प्रतिमाह करने के साथ ही उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अभिकरण विधेयक-2021 को वापस लेने की मांग भी शिक्षकों द्वारा की जा रही है।
प्राथमिक शिक्षक संघ की केंद्रीय कोर कमेटी की ओर से प्रदेश भर की तमाम जिला यूनिटों के साथ ग़ाज़ियाबाद की जिला यूनिट को भी लिखे पत्र में शिक्षक नेताओं द्वारा कल सात सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक हैशटैग महा अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ को आशा है कि कल चलाए जाने वाले इस #महा अभियान में प्रदेश के लाखों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
प्राथमिक शिक्षक संघ की ग़ाज़ियाबाद जिला ईकाई के अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला मंत्री विजय भटनागर, संयुक्त मंत्री डॉ देशदीप और ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद तारिक ने एक वक्तव्य जारी कर जिले के सभी अध्यापकों और शिक्षा मित्रों से अनुरोध किया है कि कल चलने वाले हैशटैग अभियान को ऐतिहासिक सफ़लता दिलाएं।