संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुरादनगर ब्लॉक में भी दिखाई शिक्षकों ने एकता की ताक़त

चित्र
          ग़ाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेश के सभी जनपदों के सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर अपनी 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सभी शिक्षकों द्वारा एक दिन के सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। महिला शिक्षक संघ द्वारा धरने में शामिल ना होने के ऐलान के बावजूद भी इसमें शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय भटनागर के नेतृत्व में आयोजित मुरादनगर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए सभी शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के विभाग जिला इकाई के मंत्री विजय भटनागर ने की। मंच संचालन अनुज चौधरी कोषाध्यक्ष मुरादनगर ने किया।         ब्लाक अध्यक्ष अमित वशिष्ठ ने सभी शिक्षक साथियों के विचार सुनने के पश्चात उनकी समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया तथा अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रवेंद्र कसाना, ब्लाक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, ब्लाक मंत्री कैलाश चन्द, ब्लाक उपाध्यक्ष दीपक शुक्ला, जितेन्द्र सिंह ...

21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों का प्रदेशभर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर धरना

चित्र
                                                              - मुहम्मद सलीम                 ग़ाज़ियाबाद। गुरुओं के साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर यूनियन ने भी बहुप्रतीक्षित 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन का बिगुल फूंक दिया है। स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के साथ अध्यापकों के रिक्त पदों को तुरंत भरने, पदोन्नति करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, पुरानी पेंशन बहाली जैसी मांगों को लेकर सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों और आंगनबाड़ियों के साथ अब कंप्यूटर ऑपरेटर भी मैदान में कूद पड़े हैं।         उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेश से समस्त 75 जिलों के 822 विकास खंडों पर शिक्षकों ने आज सांकेतिक धरना शुरू कर दिया है। चुनावी वर्ष होने के चलते शिक्षकों को अपनी मांगे पूरी होने का यकीन है। दृढ़ विश्वास के साथ शिक्षक नेताओं...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नन्हें मुन्नों को ख़ुशगवार माहौल देने को क्लस्टर प्रभारियों को दिया स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण

चित्र
            ग़ाज़ियाबाद। स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षक संकुलों के दो दिवसीय आनलाइन प्रशिक्षण के समापन अवसर पर अधिकारियों ने फ़ीडबैक लेकर बेहतर सुविधाओं का आश्वासन दिया है।      निपुण भारत मिशन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के संचालन हेतु जनपद स्तरीय दो दिवसीय शिक्षक संकुल के ऑनलाइन प्रशिक्षण के दूसरे दिन का प्रशिक्षण भी आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ही दिया गया।        मास्टर ट्रेनर देवांकुर भारद्वाज ने प्रशिक्षण का संचालन करते हुए सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुए प्रथम दिवस के स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण के पुनरावलोकन के साथ असाइनमेंट पर चर्चा की।       देवांकुर भारद्वाज द्वारा पोल के माध्यम से क्विज कराई गई, इसमें प्रतिभागियों ने अधिकांशतः सही उत्तर दिए। मो. सलीम, ओजस्विनी, सारिका, गीता, प्रदीप यादव, अंशु , आवृत्ति, संजय, ममता, रीनू, पारुल, पूजा आदि प्रशिक्षणार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उन्होंने विद्यालय की तै...

स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण में शिक्षक संकुलों ने सीखे प्ले स्कूल एनवायरमेंट के गुर

चित्र
           ग़ाज़ियाबाद। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निपुण भारत मिशन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिपेक्ष्य में स्कूली बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण देने के लिए स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के संचालन हेतु जनपद स्तर का दो दिवसीय शिक्षक संकुल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ट्रेनर्स ने नेहरू नगर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहले दिन के प्रशिक्षण में क्लस्टर प्रभारियों से आशा व्यक्त की कि वो अपने क्षेत्र के विद्यालयों के अध्यापकों को ट्रेनिंग देकर हैप्पी स्कूल का वातावरण सृजित करेंगे।            मास्टर ट्रेनर व स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य देवांकुर ने प्रशिक्षण का संचालन करते हुए स्कूल में बाल मैत्री वातावरण सृजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी ने सरकारी स्कूलों को भी पब्लिक स्कूलों की तर्ज़ पर तैयारी करने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा की मज़बूत नींव के लिए स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम को अति महत्वपूर्ण बताया। मास्टर ट्रेनर व ...

21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश भर के बेसिक अध्यापक कल चलाएंगे #महा अभियान

चित्र
      ग़ाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले अध्यापकों ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों के लिए सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के सभी अध्यापक कल मंगलवार को ट्विटर पर हैशटैग महा अभियान चलाएंगे। छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर, बिजली, पंखे, शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के साथ ही प्रत्येक स्कूल में प्रधानाध्यापक, क्लर्क, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और प्रत्येक कक्षा कक्ष में विषय अध्यापक उपलब्ध कराने और पुरानी पेंशन की बहाली, अध्यापकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा, उपार्जित अवकाश,  प्रधानाध्यापक पद पर अविलंब प्रोन्नति, चयन व प्रोन्नत वेतनमान में पारदर्शिता, विद्यालयों का संविलियन रद्द करने, वार्षिक गोपनीय आख्या रिपोर्ट में मनमानी ख़त्म करने, 17140/- और 18150/- की विसंगतियां दूर करने, सामूहिक बीमा राशि को ₹10,00,000 करने, शिक्षकों के मृतक आश्रितों को टीईटी परीक्षा से मुक्ति देने, आंगनवाड़ी, अनुदेशक, शिक्षा मित्र और रसोइयों का मानदेय बढ़ाकर ₹10,00,000 प्रतिमाह करने के साथ ही उत्तर प्रदेश शिक्षा सेव...

अनेकता में एकता अख़बार के प्रधान सम्पादक अल्लाह नूर उर्फ अहमद तेली अब हमारे बीच नहीं रहे।

चित्र
  अल्लाह नूर उर्फ अहमद तेली का इंतकाल हो गया है, अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाये, जन्नातुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमायें,आमीन सुम्मा आमीन अल्लाह नूर अनेकता में एकता अखबार के सम्पादक और वरिष्ठ पत्रकार थे, जो अब हमारे बीच नहीं रहे, एक दिन सभी को आगे पीछे इस दुनिया से चले जाना है, बस कुछ यादें रह जायेंगी, सच्चे सीधे अच्छे स्वभाव और जो कहना सामने कहना, कुछ दिन पहले मां का इंतकाल हो गया ,अखबार के लिये 28 साल तक काफी जद्दोजहद करते रहे।अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाये, जन्नातुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाये,आमीन सुम्मा आमीन

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे