मिड डे मील में बिस्कुट बांटने पर कटा पूरे स्टाफ का वेतन, स्कूल में सफाई ना होने पर भी डिप्टी डायरेक्टर ने की कार्रवाई
कानपुर, उप शिक्षा निदेशक बेसिक राजेश कुमार शाही शनिवार को कल्याणपुर ब्लाक के चार विघालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालयों में कई प्रकार की अवस्थाएं व्याप्त हैं। किसी विद्यालय में सफाई ठीक से ना होने पर डिप्टी डायरेक्टर नाराज दिखे तो कहीं पर मिड डे मील में गर्मागर्म भोजन के स्थान पर बिस्कुट देकर ही बच्चों को टर्न खाया जा रहा था।
इसमें से संविलियन विघालय कुसौली में सफ़ाई भी ढंग से नहीं हुई थी। एमडीएम में बच्चों को बिस्कुट बांटा जा रहा था जितने रजिस्टर होना चाहिए वो भी पूरे नहीं मिले। शिक्षिकाओं का अवकाश था स्कूल में अव्यवस्था होने पर प्रधानाध्यापिका का एक महीने का वेतन रोकने के आदेश किए, इसी तरह दो अन्य शिक्षकों का एक दिन का वेतन और एक का मानदेय रोकने के आदेश किए गए। प्राथमिक विद्यालय नौरंगाबाद में शिक्षिकाओं का अवकाश था, शिक्षा मित्र को स्कूल खोलना था लेकिन वह अनुपस्थित थे। शिक्षा मित्र का मानदेय रोकने के आदेश किए गए हैं।