बंद नहीं होंगे परिषदीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, मंत्री ने अपने बयान पर हुए असमंजस को किया दूर

 

        लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद वर्तमान में प्रदेश भर में 5440 इंग्लिश मीडियम स्कूल चला रहा है। चंद रोज़ पहले कानपुर में बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान आया था कि ये स्कूल बंद किए जाएंगे। अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों को बंद करने के पीछे बाकायदा सरकार की नई एजुकेशन पॉलिसी का हवाला भी दिया गया था। विभागीय मंत्री के इस बयान के बाद इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों से लेकर बच्चों और अभिभावकों तक की पेशानी पर परेशानी के बल पड़ गए थे। अब एक विशेष बातचीत में मंत्री ने यह असमंजस दूर कर दिया है। उन्होंने साफ़ कहा कि ये स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे।

           बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि ब्लाकों में बनाए गए अंग्रेज़ी मीडियम विद्यालय पूर्व की भांति चलते रहेंगे लेकिन अब आगे ऐसे नये विद्यालयों की संख्या नहीं बढ़ेगी। मंत्री ने कहा कि हर ब्लाक में पांच अंग्रेजी मीडियम के संचालन पर बजट और संसाधन खर्च किया गया है। ऐसे में इन्हें बंद करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

          2018 में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन चल रहे परिषदीय स्कूलों में अंग्रेज़ी माध्यम से शिक्षा देने की कवायद शुरू की थी। प्रदेश सरकार ने कान्वेंट स्कूलों की तर्ज़ पर ही इंग्लिश मीडियम शिक्षण को आसान बनाने की ग़र्ज़ से ऐसे स्कूल चलाने की पहल की थी। ऐसे में इसके लिए हर विकासखंड व नगर क्षेत्र में पांच-पांच प्राथमिक विद्यालय चुने गए थे। इनके शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को अलग-अलग स्कूलों से चुनकर लाया गया था। ऐसे में बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान बेहद चौंकाने वाला था। अब बेसिक शिक्षा राज्यमत्री  का कहना है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। कोई भी सरकारी अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल बंद नहीं किया जायेगा, लेकिन नये विद्यालयों की संख्या नहीं बढ़ायी जायेगी। जो पुराने विद्यालय अंग्रेज़ी मीडियम हैं उनका तय समय के साथ संचालन होता रहेगा।

        

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज