मिशन प्रेरणा और ई- पाठशाला पर राज्यस्तरीय संगोष्ठी में दिखा महिला शक्ति का जौहर

 

          लखनऊ, उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्षा सुलोचना मौर्य के नेतृत्व में मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला पर राज्यस्तरीय संगोष्ठी का आयोजन सी०एम०एस० लखनऊ में सम्पन्न हुआ। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरी किशोर तिवारी, भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव मिश्रा, सी० एम० एस० लखनऊ के संरक्षक जगदीश गांधी के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष व महामंत्री ने भी अध्यापकों को गुरु टिप्स दिए।

       संगोष्ठी का मुख्य विषय मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला से बेसिक शिक्षा के शैक्षिक स्तर में आए सकारात्मक परिवर्तन पर व इस महामारी के समय में भी शैक्षिक स्तर में सुधार करने के लिए किए गये अथक प्रयासों पर सभी का ध्यान केंद्रित करना था।

         सुलोचना मौर्या ने शिक्षा मंत्री को महिला शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में प्रदेशभर के अधिकांश जिलों से महिला शिक्षक संघों ने प्रतिभाग किया।

          इस अवसर पर कहा गया कि उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के द्वारा किए गये प्रयासों के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने गर्भवती व शारीरिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं को बी०एल०ओ० कार्य से मुक्त करने, ग्रामीण व नगरीय कैडर को एक समान करने, शिक्षकों का स्वास्थ्य बीमा कराए जाने व शिक्षा मित्रों के लम्बित मानदेय के शीघ्र अति शीघ्र भुगतान जैसी मांगें स्वीकार कर लीं।

       उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ द्वारा अपने गठन के कम समय में ही प्राप्त की गई उपलब्धियों पर वक्ताओं द्वारा बधाई दी गई। महिला शिक्षक संघ की आवश्यकता को स्वीकारते हुए सभी ज़िलों की कार्यकारिणी समितियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके गठन पर बधाई भी दी गई।

         प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में ग़ाज़ियाबाद ज़िले से ज़िलाध्यक्ष डा० नीतू शर्मा की अध्यक्षता में ज़िला कार्यकारिणी समिति की महामंत्री रेनु तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता सिंह, उपाध्यक्ष रमा सिंह, मीनाक्षी गुप्ता, रीना पाठक, बबिता देशवाल, संगठन मंत्री सुशीला रानी, कोषाध्यक्ष आवृति अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी सलोनी मल्होत्रा ने प्रतिभाग किया। महिला शिक्षक संघ की राज विभाग जिला इकाई के सदस्यों ने मिशन प्रेरणा गीत के द्वारा संगोष्ठी में अपना प्रस्तुतीकरण देते हुए ग़ाज़ियाबाद ज़िले का प्रतिनिधित्व प्रदेश स्तर पर करते हुए अपने ज़िले का मान बढ़ाया।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज